ETV Bharat / state

बारां में ACB का एक्शन, आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - acb trap in baran

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 11:09 AM IST

Jamadar of Excise Department in Baran arrested red handed taking bribe of Rs 7 thousand
बारां में आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (photo etv bharat baran)

बारां जिले में एसीबी की बूंदी टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के एक जमादार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कार्रवाई से पहले शिकायत की सत्यापन के दौरान भी दस हजार रुपए लिए थे. एसीबी अब मामले की जांच कर रही है.

बारां. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की बूंदी ​की टीम ने गुरूवार देर रात बारां में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के जमादार को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि अवैध शराब की बिक्री के मामले में जब्त मोटरसाइकिल छोड़ने और केस नहीं बनाने की बात पर बारां आबकारी थाने के पीओ प्रमोद सिंह एवं जमादार धारा सिंह जाट 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.

इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपर​विजन में एसीबी बूंदी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. ​शिकायत सही पाए जाने पर गरुवार को बूंदी एसीबी के उपअधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने ट्रैप की कार्रवाई की और आरोपी जमादार धारा सिंह को परिवादी से 7 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: जल जीवन मिशन घोटाले में ED-ACB के बाद अब सीबीआई की एंट्री, केस दर्ज

इसे भी पढ़ें : वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, महंत ने परिवार को बंधक बनाकर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप - TEMPLE PROPERTY

दरअसल आरोपी जमादार ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूले थे. आरोपी से पूछताछ जारी है. आबकारी थाने के पीओ प्रमोद सिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.