ETV Bharat / state

उपचुनाव के नतीजों के बाद हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनने की प्रबल संभावनाएं: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur on Bypolls

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 1:57 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से उपचुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनने की संभावना की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद प्रदेश में सरकार बदलने की पूरी उम्मीद है. उप चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए सरकार बनाने की स्थिति और मजबूत होगी. वहीं मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी नेताओं के किनारे करने के सवाल पर कहा कि सबकी अपनी व्यस्तता है इस कारण नेता शामिल नहीं हुए. कंगना रनौत ने नमो टी स्टॉल लगाकर लोगों को चाय पिलाई.

MANDI LOK SABHA CHUNAV 2024
कंगना ने नमो टी स्टॉल लगा पिलाई चाय

जयराम ठाकुर का दावा

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी सभी लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर भारी उत्साह है और इस बार भी पहले की तरह हिमाचल प्रदेश में भाजपा चारों की चारों सीटों पर जीत कर हासिल करेगी.

भाजपा की सरकार बनने की स्थिति और होगी मजबूत: जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र से अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने मंडी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावों की रणनीति तैयार कर ली है. जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव और विधानसभा के उप चुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की स्थिति और मजबूत होगी.

बीजेपी नेता के बैठक में शामिल ना होने पर क्या कहा: वहीं बैठक में मंडी लोकसभा क्षेत्र से कुछ भाजपा नेताओं के अनुपस्थिति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि "सभी की अपनी कुछ व्यस्तताएं हैं इस कारण कुछ नेता बैठक में नहीं आ सके. इसमें किसी तरह का मतभेद नहीं हैं. सभी नेता आएंगे और चुनावी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे". इस दौरान मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई है.

कंगना ने नमो टी स्टॉल पर पिलाई चाय: गौरतलब है कि सोमवार को मंडी में बीजेपी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के अलावा नमो टी-स्टॉल पर चाय बनाई और बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे लोगों की भी चाय पिलाई. इस टी स्टॉल पर कंगना को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी थी. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे. मंडी शहर की इंदिरा मार्केट में स्थित शंकन गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नमो नमो टी स्टॉल लगाया गया था. इस टी स्टॉल पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पहुंची और यहां मौजूद सभी को चाय पिलाने के साथ खुद भी चाय की चुस्कियां ली.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को नहीं मालूम है लोकतंत्र की परिभाषा- कंगना रनौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.