ETV Bharat / state

ग्रेटर निगम जयपुर की अनूठी पहल, ट्रैफिक सिग्नल पर 'ग्रीन कॉरिडोर', वाहन चालकों को तेज धूप से मिलेगी राहत - Jaipur Municipal Corporation

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 8:26 AM IST

जयपुर में दोपहर के समय अधिक तापमान होने के कारण ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालकों को 1 मिनट से ज्यादा रूकना पड़ता है. ऐसे में इस समय होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर निगम ने एक पहल की है. जिन सर्किल पर एक मिनट से ज्यादा का स्टॉपेज टाइम है, वहां निगम ग्रीन शेड लगाएगा.

GREEN SHED NET AT TRAFFIC SIGNAL
ट्रैफिक सिग्नल पर 'ग्रीन कॉरिडोर' (फोटो : ईटीवी भारत जयपुर)

ट्रैफिक सिग्नल पर 'ग्रीन कॉरिडोर' (वीडियो : ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजधानी में पारा 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है. दोपहर में तो आसमान आग उगलता नजर आता है. इस तेज गर्मी और धूप से लोगों को राहत देने के लिए ग्रेटर निगम जयपुर ने नई पहल की है. जयपुर शहर में रामबाग सर्किल ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड नेट लगाकर दोपहिया वाहन और साइकिल चालकों को छांव देते हुए धूप से राहत देने का प्रयास किया गया है. निगम उन सभी ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड नेट लगाएगा, जहां रेड लाइट 1 मिनट से ज्यादा समय के लिए होती है.

जयपुर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़े ट्रैफिक सिग्नल पर भीड़ ज्यादा होने के कारण कई बार एक व्हीकल को दो बार सिग्नल ग्रीन होने पर भी क्रॉसिंग नहीं मिलती. ऐसे में वाहन चालकों को काफी देर ट्रैफिक सिग्नल पर ही रुकना पड़ता है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों और साइकिल चालकों को होती है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार ग्रेटर नगर निगम ने पहल करते हुए चौराहों पर ग्रीन शेड नेट लगाने की पहल की है. इसकी शुरुआत रामबाग सर्किल से की गई है.

रामबाग सर्किल से शुरुआत : इस संबंध में ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि गर्मियों का मौसम है और गर्मी में सूर्य की तपिश बढ़ती जा रही है. तापमान 40 से पार जा पहुंचा है. दोपहर के समय तो मानो आसमान से आग बरस रही हो. ऐसे समय में ट्रैफिक सिग्नल पर दोपहिया वाहन चालकों को करीब 1 से 2 मिनट रुकना पड़ता है. वो समय काफी मुश्किल भरा होता है. इसे ध्यान में रखते हुए रामबाग सर्किल पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. सर्किल में चारों तरफ धूप से बचाव के लिए ग्रीन शेड नेट लगाई गई है, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को धूप से कुछ हद तक राहत मिल सके.

इसे भी पढ़ें- क्या बेजुबां परिंदों के लिए भी 'आचार संहिता' ?, निगम ने इस बार नहीं बांधे परिंडे, सामाजिक संगठन आए आगे - water for birds

वाहन चालकों और ट्रैफिक पुलिस ने सराहा : उन्होंने कहा कि फोर व्हीलर में भी गर्मी में एसी फेल हो रहे हैं. तो टू व्हीलर, साइकिल चालक और राहगीर की क्या हालत हो रही होगी. इसलिए जन भावना को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है. इसी क्रम में अब जयपुर के 1 मिनट से ज्यादा समय स्टॉपेज वाले ट्रैफिक सिग्नल पर इसी तरह ग्रीन शेड नेट लगाया जाएगा. ग्रेटर नगर निगम की इस पहल का वाहन चालकों ने भी स्वागत किया है. वहीं जयपुर शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी इस व्यवस्था से काफी राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.