ETV Bharat / state

किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ ठहराव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 7:10 AM IST

साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12719-12720 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 1 मार्च 2024 से किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है. इस पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने ट्रेन के किशनगढ़ पहुंचने पर लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों का स्वागत किया.

Kishangarh railway station
जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन

सांसद भागीरथ चौधरी

किशनगढ़. मार्बल सिटी किशनगढ़ के रेलवे स्टेशन पर जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया. शुक्रवार को ट्रेन के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर सांसद चौधरी ने ट्रेन का स्वागत किया. इस बीच रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ट्रेन के ठहराव पर प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का आभार जताया. ट्रेन के प्रथम बार किशनगढ रुकने पर चालक और परिचालक को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया.

बता दें कि किशनगढ़ से भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, मन्दसौर, उज्जैन सहित हैदराबाद की यात्रा के लिए रेल यातायात सुविधा का आमजन को लाभ मिलेगा. साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12719-12720 का दिनांक 1 मार्च 2024 से किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है. इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. ये ट्रेन शुक्रवार शाम 5 बजे किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस पर सांसद भागीरथ चौधरी ने ट्रेन के लोको पायलट और उपस्थित रेलवे अधिकारियों को माला व साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनन्दन किया और ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

Kishangarh railway station
लोको पायलट का किया गया स्वागत

इसे भी पढ़ें- बूंदी और धौलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

देश में रेलवे उत्तरोत्तर वृद्वि कर रहा : इस मौके पर सांसद चौधरी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी और विकास की भावना के कारण आज देश में रेलवे उत्तरोत्तर वृद्वि कर रहा है. साथ ही आधुनिकरण की ओर अग्रसर भी है, जिसका निश्चित ही देश की आमजनता को रेल यातायात सुविधाओं का समग्र लाभ मिल रहा है. इस ट्रेन के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय व्यापारी, मजदुर व अन्य रेल यात्रियों को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, मन्दसौर, उज्जैन सहित हैदराबाद की यात्रा करने के लिए रेल यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा.

ट्रेन यात्री किशनगढ़ निवासी कमल मेहता ने पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का हृदय से आभार जताया. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री वेदप्रकाश दाधीच, किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा सहित रेलवे अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.