ETV Bharat / state

कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंंटर की परीक्षा, साहिबगंज में बनाए गए कुल 48 केंद्र

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 3:54 PM IST

JAC Matric and Inter exam 2024. साहिबगंज में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. कल से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसे लेकर डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2024/jh-sah-01-exam-jh10026_05022024124929_0502f_1707117569_739.jpg
JAC Matric And Inter Exam 2024

साहिबगंज में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी देते डीईओ दुर्गानंद झा.

साहिबगंज: कल यानी मंगलवार से दो पालियों में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही है. इस बार परीक्षा पुरानी पद्धति से ली जाएगी. प्रश्न पत्र और उतर पुस्तक अलग-अलग होगी. साहिबगंज में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी लेकर 26 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 9.45 से 01:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा होगी. उसके बाद द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 बजे से 5:15 तक इंटर की परीक्षा में संचालित होगी.

35 केंद्रों पर मैट्रिक और 13 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षाः डीईओ ने बताया कि इस वर्ष इंटर की परीक्षा के लिए जिले में कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय के कुल 8193 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जबकि मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 35 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 12632 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डीसी ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देशः वहीं परीक्षा को लेकर डीसी राम निवास यादव ने सभी केंद्र अधीक्षकों को सिटिंग अरेंजमेंट क्रमांक संख्या के अनुसार कमरे के बाहर चिपकाने का निर्देश दिया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इस क्रम में डीसी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र के परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें. साथ ही जिन विद्यालयों और परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा नहीं है उसकी रिपोर्ट दें. इस क्रम में डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों से कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पूरी तरह पारदर्शिता रखें और परीक्षार्थियों की जांच के क्रम में शिष्टता बरतें.

परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले जाने की अनुमति नहींः डीसी राम निवास यादव ने कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले जाने कि अनुमति नहीं होगी. साथ ही सभी केंद्राधीक्षक और वीक्षक अपने-अपने अपने विद्यालय के कमरे आदि की जांच कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि वहां संपूर्ण प्रकाश की व्यवस्था हो. कहीं खिड़की आदि टूटी ना हो इस बात का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस बात का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में जवाहर नवोदय स्कूल में रैगिंगः सीनियर ने की जूनियर छात्रों की पिटाई, तीन स्टूडेंट्स निलंबित

Sahibganj News: साहिबगंज में छात्र की पिटाई, प्रिंसिपल ने क्रिकेट स्टंप से मारकर तोड़ा हाथ, मांगा गया स्पष्टीकरण

Sahibganj News: साहिबगंज में स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर दी हेडमास्टर की पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.