ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय ने किया 29 सीट जीतने का दावा, कांग्रेस पर लगाया पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 7:03 PM IST

vijayvargiya claims to win 29
कैलाश विजयवर्गीय ने किया 29 सीट जीतने का दावा

Kailash Vijayvargiya Claims Win 29 Seats: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेने जबलपुर पहुंचे. इस दौरान विजयवर्गीय ने एमपी में पूरी 29 सीटें जीतने का दावा किया. जबकि कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने किया 29 सीट जीतने का दावा

जबलपुर। एमपी के कैबिनेट मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को जबलपुर पहुंचे. जहां कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने चुनाव प्रबंध समिति की बैठक ली. इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं है. जिसके पास चार-पांच करोड़ रुपए है. कांग्रेस उसे ही चुनाव में खड़ा कर दे रही है. छिंदवाड़ा के बारे में बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चाहे नकुलनाथ हो या कमलनाथ इस बार किसी को भी चुनाव में जीत नहीं मिलेगी. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इस बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरी 29 सीटों पर जीत कर आएगी.

करोड़ों रुपए देने वाले को कांग्रेस दे रही टिकट

जबलपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने भरोसा जताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 पार का लक्ष्य पूरा करेगी. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि 'वह इस बार मध्य प्रदेश की पूरी 29 सीटें जीत रहे हैं. नकुलनाथ के सवाल पर उन्होंने कहा की पूरी 29 सीट जीत रहे हैं. मतलब नकुलनाथ भी चुनाव हार जाएंगे. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं है. इंदौर से जिसको कांग्रेस से टिकट दिए जाने की बात कही जा रही है, उसका नाम तक उन्होंने कभी नहीं सुना. विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि जिसके पास भी चार-पांच करोड़ रुपए है. कांग्रेस उसे ही टिकट दे रही है.'

यहां पढ़ें...

MP की 10 लोकसभा सीटों का विश्लेषण, देखें कांग्रेस कहां करेगी 'फाइट' और बीजेपी कहां करेगी 'टाइट'

सांसद अभिनेत्री ने किया था विजय शाह का प्रचार, अब हेमा मालिनी को लेकर मंत्री दे गए बयान

सीएए पड़ोसी देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यक लोगों की करेगा मदद

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून कानून पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हो रहे हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी धर्म के लोगों को मदद देगा. वहीं उन्होंने कहा कि यह कानून किसी को बांटने का काम नहीं कर रहा है, बल्कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करेगा. कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान 'भारतीय जनता पार्टी अति आत्मविश्वास में है और वह 200 सीट भी नहीं निकाल पाएगी.' इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि फूल सिंह बरैया के सवाल का कोई जवाब नहीं देंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार बैठक और जनसंपर्क का कार्यक्रम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब तक जबलपुर लोकसभा से उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाई है. बता दें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज जबलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. यहां से मंडला के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.