ETV Bharat / state

कथित पति के खिलाफ केस लड़ रही महिला ने कोर्ट में अपने 13 महीने के मासूम को पटका, अब चलेगा हत्या के प्रयास का मामला - Woman threw baby on court floor

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 12:18 PM IST

WOMAN THREW BABY ON COURT FLOOR
महिला ने कोर्ट में अपने 13 महीने के मासूम को पटका (Etv Bharat)

13 महीने के मासूम को कोर्ट में पटकने के साथ महिला पर वकील से मारपीट के भी आरोप हैं. अब महिला पर इन सभी मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें अटेम्प्ट टू मर्डर भी शामिल है.

जबलपुर. कोर्ट में अपने पति के खिलाफ केस लड़ रही एक महिला को उसकी सनक भारी पड़ गई है. महिला ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने 13 महीने के बच्चे को जमीन पर पटक दिया जिसके बाद अब महिला पर बच्चे की हत्या के प्रयास और कोर्ट में व्यवधान पैदा करने का मामला चलाया जएगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शहडोल जिले की व्यवहारी तहसील की रहने वाली भारती पर एक नहीं कई मामले दर्ज हो गए हैं. अपने बच्चे को जमीन पर पटकने के साथ-साथ महिला पर वकील से मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं. दरअसल, व्यवहारी के पास एक गांव की रहने वाली इस महिला ने शुरुआत में अपने कथित पति के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी. महिला ने दोनों के बच्चे के भरण पोषण की राशि के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद महिला के तथाकथित पति को भरण पोषण ना देने के आरोप में जेल भी भेज दिया गया था. लेकिन बाद में उसे इस मामले में जमानत मिल गई.

कोर्ट के रीडर ने दर्ज कराई एफआईआर

इस मामले में महिला ने फिर युवक के खिलाफ याचिका लगाई जिसकी सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कोर्ट में उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए. सुनवाई के दौरान शहडोल जिले की जेएमएफसी कोर्ट में महिला ने सनक में अपने बच्चे को ही जमीन पर पटक दिया और पेपर वेट से हमला कर दिया. जिसके बाद जेएमएफसी कोर्ट के रीडर ने महिला के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप है कि महिला ने अपने बच्चे को जमीन पर पटककर हमला किया और उसे ही इस पूरे झगड़े की जड़ कहा.

Read more -

केंद्र सरकार से रिटायर्ड अधिकारी को ज्वॉइन करनी है RSS, कोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई, जानें क्या आ रहा आड़े?

महिला पर तीन मामलों में चलेगा मुकदमा

इस मामले में कोर्ट के रीडर ने महिला के खिलाफ बच्चे को जान से मारने के आरोप और कोर्ट की कार्यवाही में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया. इस घटना के 10 दिन बाद एडवोकेट की ओर से महिला के खिलाफ थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई जिसमें. वकील की एफआईआर में कहा गया है कि महिला ने वकील के चेंबर में घुस के उन्हें मारने की कोशिश की है. अब महिला पर इन तीन मामलों में मुकदमा चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.