ETV Bharat / state

नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 7:50 PM IST

drunken teacher suspends
शराबी शिक्षक निलंबित

जबलपुर के जमुनिया विकासखंड कुंडम में एक शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल आता था. शराबी शिक्षक को वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है. साथ ही जांच के आदेश दिये हैं.

जबलपुर। शराब के नशे में धुत्त सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया विकासखंड कुंडम में पदस्थ शराबी सहायक शिक्षक राजेन्द्र नेताम को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

नशे में टल्ली रहता था गुरुजी

दरअसल, बीते दिन कुंडम विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में पदस्थ सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम का शराब के नशे में धुत्त होकर शाला में उपस्थित होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें शिक्षक शराब के नशे में लटकता और गिरता पड़ता दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक से बहुत परेशान थे, जिसके चलते छात्रों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

drunken teacher suspends
कलेक्टर ने किया शिक्षक को निलंबित

छात्रों ने बनाया था वीडियो

बताया जा रहा है कि शिक्षक राजेंद्र नेताम आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा जब इस बात की शिकायत प्राचार्य से की जाती है तो वह सुनकर टाल देते हैं. जब किसी भी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकला तो बच्चों ने शिक्षक को सबक सिखाने का मन बनाया और शराब के नशे में शिक्षक के आने का इंतजार किया. जैसे ही शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा तभी बच्चों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

सरपंच की समझाइश भी नहीं आई काम

शिक्षक राजेंद्र नेताम की कई बार ग्रामीणों और छात्रों के द्वारा शिकायत भी की गई. इसको लेकर सरपंच ने कई बार टीचर को समझाया भी. लेकिन शिक्षक अपनी आदतों से मजबूर होकर हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता है. बताया जाता है कि शिक्षक इससे पहले भी जहां-जहां पर पदस्थ रहा वहां भी इस प्रकार की शिकायत आती रही हैं. यही कारण है कि उन पर सिर्फ कागजों में कार्यवाही भी होती रही.

Also Read:

कलेक्टर ने किया निलंबित

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने वायरल वीडियों पर तत्काल संज्ञान लेते हुये सहायक शिक्षक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को दिये थे. जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघराजी द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि करने के बाद सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन आदेश में सहायक शिक्षक को निलंबन काल के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुण्डम से सम्बद्ध करते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.