ETV Bharat / state

IRCTC लेकर आया उत्तर भारत और रामलला दर्शन योजना, मई से होगी शुरुआत - Ramlala Darshan Scheme

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 11:10 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

North India And Ramlala Darshan: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नई योजना लॉन्च की है, जिसके तहत बिहार से श्रद्धालु अब रामलला दर्शन के साथ पूरा उत्तर भारत की सैर करेंगे. उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन योजना अगले महीने मई से शुरू की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

पटना: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड बिहार वासियों के लिए उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन योजना लेकर आई है. 18 मई को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 9 दिन 8 रात के इस यात्रा में वैष्णो देवी ,हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन ,अयोध्या का दर्शन कराएगी. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में बने राम मंदिर और रामलाल के विराजमान होने के बाद भक्तों में क्रेज ज्यादा बढ़ गया है, इसको ध्यान में रखते हुए रामलला दर्शन योजना को इसमें शामिल किया गया है.

कितना है किराया?: बता दें कि 18 मई से 26 तक की इस यात्रा में यात्रियों को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का लाभ मिलेगा. यह ट्रेन पूरी तरह से स्लीपर क्लास की है. इस ट्रेन को अलग तरीके से मॉडिफाई किया गया है. जिसमें यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा. जिसके लिए प्रति व्यक्ति को 17900 खर्च करना होगा. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में एक पेंट्रीकार लगाई गई है जिसमें 1000 लोगों की खाना आन बोर्ड बनाने की क्षमता है.

ट्रेन में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी खाना: महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि पहले बाहर से खाना लेना पड़ता था पर इस ट्रेन में लोगों को गर्म खाना मिलेगा. इस यात्रा के दौरान सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा, जो शुद्ध शाकाहारी होगा. जो यात्री इस पैकेज का लाभ उठाएंगे उनके लिए यात्रा बीमा दी जाएगी. प्रत्येक कोच में टूर एस्कॉर्ट, हर कोच की साफई के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ और सुरक्षा के लिए गार्ड रहेंगे. इस पैकेज में 6 धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा .

"आठ रात नौ दिन के इस पैकेज में 6 धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. जिसके लिए यात्रा शुल्क प्रति व्यक्ति 17900 रखा गया है. इसमें रहना, खाना, पीना आना-जाना तमाम चीज इंक्लूड है. इस यात्रा शुल्क के अलावे अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस पैकेज के अनुसार यात्रा करने वाले लोगों को ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था दिया जाएगा, जो नॉन एसी होगा."-राजेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी

33 परसेंट मिलेगी रियायत: यात्रा कार्यक्रम के अनुसार स्नान और तैयार होने के लिए मल्टी शेयरिंग बेसिन दिया जाएगा. परिवहन के लिए नॉन एसी बस की व्यवस्था कि गई है. उन्होंने कहा कि पटना से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की गई है. जिसमें भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 परसेंट रियायत प्रदान कर रही है.

10 लोगों की बुकिंग पर छूट: राजेश कुमार ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में 700 कैपेसिटी है, जिसमें अभी तक 150 लोगों ने इस यात्रा की बुकिंग करा ली है. उन्होंने कहा कि अगर जो लोग ग्रुप में एक साथ 10 लोग बुकिंग करते हैं, उनके लिए ऑफर भी निकाला गया है. 10 लोगों पर ₹5000 की डिस्काउंट है लेकिन ग्रुप में एक साथ बुक करना होगा. बोर्डिंग की व्यवस्था पटना और किउल रेलवे स्टेशन पर कीगई है.

बुकिंग करने के लिए http:irctctoursim.com/bharatgaurav या कॉल 8595 937731 पर बुकिंग कर सकते हैं.

पढ़ें-अब जेब में पैसे नहीं होने पर भी मिलेगा टिकट, जानिए कैसे? - Train Ticket New Rule

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.