ETV Bharat / state

लातेहार में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, पलामू और गुमला में कई लूट की वारदात में थे शामिल - Six Criminals Arrested In Latehar

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 9:59 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/22-March-2024/jh-lat-criminals-arrested-byte-jh10010_22032024151237_2203f_1711100557_485.jpg
Six Criminals Arrested In Latehar

Action on interstate robbery gang. लातेहार पुलिस ने लुटेरा गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा है. अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. लुटेरा गिरोह में शामिल अपराधी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते लातेहार एसपी अंजनी अंजन.

लातेहारः अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के छह अपराधियों को लातेहार पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी पलामू और गुमला जिले के रहने वाले हैं.

एसपी ने गठित की थी स्पेशल टीम

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी जंगल के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की. टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.

पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों को दबोचा

पुलिस की टीम को देखने के बाद अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर अपराधियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से चार देसी पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार वर्मा, डब्लू कुमार सिंह ,शशिकांत कुमार और सत्य प्रकाश सिंह पलामू जिले के रहने वाले हैं, जबकि बुद्धेश्वर उरांव और विष्णु उरांव गुमला का रहने वाला है.

गिरोह बनाकर देते थे लूटपाट की वारदात को अंजाम

इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा एक गिरोह बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता था. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह में शामिल अपराधियों ने लातेहार जिले में एक ट्रक को लूट लिया था. जिसे पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा लातेहार के अलावे आसपास के जिलों में लूटपाट के कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था. वहीं अन्य राज्यों में भी यह लुटेरा गिरोह सक्रिय था. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को इतिहास खंगाल रही है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

पुलिस टीम में ये थे शामिल

छापेमारी दल में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीणा के अलावे मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, सब इंस्पेक्टर राधेश्याम कुमार, अनूप कुमार, अनुराग सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे अमन साव गिरोह के अपराधी, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

लातेहार में जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद

लातेहार में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.