ETV Bharat / state

19 फरवरी से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जा सकेंगे आंतरिक मूल्यांकन अंक

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 2:35 PM IST

Haryana School Education Board
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

Haryana School Education Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है. इस कड़ी में आंतरिक मूल्यांकन अंक भरने के लिए 19 फरवरी से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट फर आवेदन कर सकते हैं.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन भरने के लिए 19 फरवरी से लाइव होगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 19 से 23 फरवरी तक करवाया जाना है.

19 से 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन: उन्होंने बताया कि अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय विभिन्न ग्रेडिंग मार्क हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in इन पर दिये गये लिंक से लॉगिन करते हुए 19 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन भरें. उन्होंने बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक ग्रेडिंग मार्क ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो ऐसे विद्यालयों को 500 रुपए प्रति परीक्षार्थी और अधिकतम 5 हजार रुपए जुर्माने के साथ 26 फरवरी तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे.

समय रहते करें आवेदन: उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधान समय रहते अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें. इसके बाद किसी भी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित विद्यालय मुखिया स्वंय जिम्मेदार होंगे. इसके अतिरिक्त सभी विद्यालय के प्रधान यह सूचना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें कि जिन विद्यालयी परीक्षार्थियों का चयन राज्य, राष्ट्रीय और अंरराराष्ट्रीय स्तर के खेलों में हुआ है और ऐसे परीक्षार्थी परीक्षाओं की निर्धारित तिथियों में किसी विषय की परीक्षाओं में अपीयर नहीं हो सकते हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों की सूची सम्बन्धित विद्यालय साक्ष्यों सहित बोर्ड कार्यालय में परीक्षाओं के आरंभ होने से 7 दिन पूर्व उपलब्ध करवाएं ताकि उनकी फिर से परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

ये भी पढ़ें: नूंह के किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा खराब हुई फसलों का मुआवजा, विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.