ETV Bharat / state

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के रोचक फैक्ट, आंकड़ों का भी समझिये गणित

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:52 PM IST

Uttarakhand Lok Sabha election 2024, Interesting facts about Uttarakhand Lok Sabha elections उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई है. ऐसे में हम आपको उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से जुड़े कुछ रोचक बातें बता रहे हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के आंकड़ों का गणित भी आपको बताते हैं.

Uttarakhand Lok Sabha election 2024
त्तराखंड लोकसभा चुनाव

देहरादून: चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा की तारीखें घोषित कर दी है. इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होंगे. जिसमें उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत आपको उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की रोचक बातें बताने जा रहा है.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की रोचक बातें

  1. डोईवाला विधानसभा के नकरौंदा मतदान केंद्र पर सबसे अधिक 1482 मतदाता हैं.
  2. यमकेश्वर विधानसभा के लालढांग मतदान केंद्र पर सबसे कम 4 मतदाता हैं.
  3. बदरीनाथ विधानसभा में मौजूद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डुमक मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियों को जाने के लिए 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.
  4. धारचूला विधानसभा में मौजूद राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार जाने के लिए पिथौरागढ़ से करीब 80 किलोमीटर सड़क मार्ग और 18 किलोमीटर पैदल मार्ग से जाना पड़ता है.
  5. गंगोत्री विधानसभा में मौजूद सिंचाई भवन गंगोत्री पूरी मतदान स्थल सबसे अधिक ऊंचाई 10170 फिट पर है.
  6. चकराता विधानसभा में मौजूद राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांगूठा, मुख्यालय से करीब 250 किलोमीटर दूर है.
  7. राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओसला, जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब 200 किलोमीटर दूर है। जहां जाने के लिए 14 किलोमीटर पैदल सफर भी करना पड़ता है.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में आंकड़ों का गणित

  1. प्रदेश में कुल 83,21,207 मतदाता हैं. जिसमें 43,08,904 पुरुष मतदाता, 40,12,006 महिला मतदाता और 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  2. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 15,74,144 मतदाता हैं. जिसमें 813988 पुरुष मतदाता, 760094 महिला मतदाता और 62 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  3. गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,66,983 मतदाता हैं. जिसमें 698025 पुरुष मतदाता, 668942 महिला मतदाता और 16 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  4. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,37,648 मतदाता हैं. जिसमें 683545 पुरुष मतदाता, 654097 महिला मतदाता और 6 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  5. नैनीताल -उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 20,10,800 मतदाता हैं. जिसमें 1044611 पुरुष मतदाता, 966135 महिला मतदाता और 54 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  6. हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 20,31,632 मतदाता हैं. जिसमें 1068735 पुरुष मतदाता, 962738 महिला मतदाता और 159 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  7. 18 से 19 साल के कुल 1,45,220 मतदाता हैं. जिसमें 79,796 पुरुष, 65,415 महिला और 9 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  8. 85 से अधिक उम्र के कुल 65,177 मतदाता हैं. जिसमें 26,462 पुरुष, 38,713 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
Last Updated : Mar 16, 2024, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.