ETV Bharat / state

नवादा में इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद, कुल 35 हजार 233 छात्र-छात्राएं एग्जाम में होंगे शामिल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 11:58 AM IST

BSEB 12th exam 2024 : नवादा में इंटर परीक्षा शुरू हो गई है. इससे पहले एसपी अंबरीश राहुल और डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को स्वच्छ और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का आदेश दिया है. एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

inter exam in nawada
inter exam in nawada

नवादा: पूरे बिहार में इंटर की परीक्षा आज यानी 1 फरवरी से शुरू हो गई है. सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नवादा में भी डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अंबरीश राहुल ने दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है. एग्जाम के आज पहले दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सघन तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया.

नवादा में इंटरमीडिएट परीक्षा शुरूः इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी. इसके लिए जिला में 37 केन्द्र बनाये गए हैं. इस परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 35 हजार 233 है, जिसमें बालक परीक्षार्थी 18 हजार 796 एवं बालिका परीक्षार्थी 16 हजार 193 है. परीक्षा केन्द्र नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ और रजौली में बनाये गए हैं. प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12ः45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे अपराह्न से 05ः15 अपराह्न तक सम्पन्न होगी.

परीक्षा केन्द्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगाः परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में अवश्य प्रवेश कर लें. इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा. प्रथम पाली की परीक्षा में 09 बजे पूर्वाह्न तक और द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः30 बजे अपराह्न तक ही प्रवेश की अनुमति होगी. विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वीक्षकों की नियुक्ति, रेंडेमाईजेशन विधि से की गई है. जिला में वीक्षकों की संख्या कुल 1799 है.

परीक्षार्थियों की ली जाएगी सघन तलाशीः सभी परीक्षार्थियों की मुख्य प्रवेश द्वार पर और परीक्षा कक्ष में वीक्षकों के द्वारा भी सघन तलाशी ली जायेगी. वीक्षक घोषणा पत्र भी देंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास चीट-पुर्जा आदि नहीं है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि होटल आदि में औचक छापामारी करें. सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को आई कार्ड जारी करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है.

चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्तिः परीक्षा में सघन निगरानी करने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अलावे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष 01 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक संचालित रहेगा. जिसका नंबर- 06324-212261 है. 6 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक नियंत्रण कक्ष संचालित होगा.

"किसी को भी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. सभी वीक्षक अपना पहचान पत्र लगाकर रखेंगे. केन्द्र के चारों तरफ 100 मीटर की परिधि में भीड़-भाड़ या जमावड़ा नहीं लगाना है. सभी दंडाधिकारी केन्द्र अधीक्षक के साथ बैठक भी करेंगे. परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग सख्ती से करना है, लेकिन उनके साथ दुर्व्वहार नहीं करना है"- अंबरीश राहुल, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ेंः आज से बिहार में इंटर की परीक्षा, पहली शिफ्ट में बायोलॉजी और फिलॉसफी, दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स का एग्जाम

Last Updated : Feb 1, 2024, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.