ETV Bharat / state

जयपुर बैट कांड में नया मोड़, आरोपी का इंस्पेक्टर पिता सस्पेंड, खुद को बताता था DIG - Jaipur bat scandal

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 10:03 AM IST

Inspector Prashant Sharma arrested
इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा गिरफ्तार

3 दिन पहले जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में बैट से वार कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी क्षितिज शर्मा के पिता इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा ने भी हाल ही में एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट की थी. वह और उसके परिवार ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ मचाई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक युवक के सिर पर बैट से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक और खुलासा हुआ है. सीएम सिक्योरिटी में तैनात आरोपी के पिता इंस्पेक्टर ने खुद को डीआईजी बताकर हाल ही में एक रेस्टोरेंट में धौंस जमाई थी. पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट में इंस्पेक्टर ने तोड़फोड़ और मारपीट की थी. रेस्टोरेंट संचालक ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हेडक्वाटर ने इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.

पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक कृष्णा सोनी ने वैशाली नगर थाने में प्रशांत शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. कृष्णा सोनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हत्यारे का पिता प्रशांत शर्मा खुद को डीआईजी बताता था. कॉलोनी और बाजार में अपनी धौंस जमाता था. 29 मार्च को प्रशांत शर्मा ने खुद को डीआईजी बताकर 20 लोगों के साथ गणेश मार्ग स्थित रेस्टोरेंट में पार्टी की थी. उस वक्त प्रशांत शर्मा ने अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में शराब पीना शुरू कर दिया. रेस्टोरेंट स्टाफ ने फैमिली रेस्टोरेंट का हवाला देकर शराब पीने से मना किया तो प्रशांत शर्मा और उसके बेटे क्षितिज शर्मा ने रेस्टोरेंट कर्मियों के साथ मारपीट कर दी. यही नहीं, पार्टी का बिल करीब 14,000 रुपए का बना था. बिल आने पर प्रशांत शर्मा ने केवल 5000 रुपये ही दिए. पूरे पैसे मांगने पर प्रशांत शर्मा फिर से भड़क उठा और उसने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी. उस वक्त प्रशांत शर्मा ने कहा कि मैं डीआईजी हूं और इतने ही रुपए दूंगा. क्षितिज ने भी शराब पी रखी थी. यहां तक की उसकी पत्नी ने भी रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट की. रेस्टोरेंट संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रशांत शर्मा ने उन्हें भी डीआईजी बताकर वापस भेज दिया. इसके बाद इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा रोब दिखाकर होटल रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गया.

इसे भी पढ़ें : क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या, इंस्पेक्टर के बेटे पर आरोप - Murder in Jaipur

इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड : वैशाली नगर स्थित रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर ने सीएम सिक्योरिटी में तैनात प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया. वहीं, लापरवाही बरतने वाले वैशाली नगर थाने के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे प्रशांत के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया था. इसलिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

बता दें कि प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज शर्मा ने मंगलवार रात को राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में सिर पर बैट से वार कर एक युवक की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल भी लेकर गया था. जब मृतक की बहन उसे ढूंढते हुए आरोपी के घर पर पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसे भी धौंस दिखाकर कहा था कि मैं इंस्पेक्टर हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. हालांकि, बुधवार को पुलिस ने आरोपी क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि इस हत्या में आरोपी के परिजनों का भी हाथ है. पुलिस इस संबंध में जांच पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.