ETV Bharat / state

इनेलो ने अपनी मीटिंग में चलाया मोदी का पुराना भाषण, कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रहे पीएम - ABHAY CHAUTALA ON NAVEEN JINDAL

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 29, 2024, 7:31 PM IST

ABHAY CHAUTALA ON NAVEEN JINDAL
ABHAY CHAUTALA ON NAVEEN JINDAL

ABHAY CHAUTALA ON NAVEEN JINDAL: लोकसभा चुनाव की जंग अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है. सभी दल विरोधी पर अपने तीर चलाने में लगे हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला ने शुक्रवार को कैथल में जेजेपी और बीजेपी दोनों को निशाने पर लिया. कुरुक्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार अभय चौटाला ने कोयला घोटाले का भी जिक्र करते हुए नवीन जिंदल और पीएम मोदी पर हमला किया.

इनेलो ने अपनी मीटिंग में चलाया मोदी का पुराना भाषण.

कैथल: कुरुक्षेत्र लोकसभा के इनेलो से प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला कलायत के एक सामुदायिक केंद्र में इनेलो कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे. ये मीटिंग हाल ही में इनेलो में वापस लौटे पूर्व विधायक राम पाल माजरा ने की थी. इस दौरान अभय चौटाला ने जेजेपी समेत विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. इनेलो की मीटिंग में नरेन्द्र मोदी का 2014 का वो भाषण भी दिखाया गया जिसमें वो कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं. 2014 में बीजेपी कोयला घोटाले में नवीन जिंदल का भी नाम आया था.

अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कोयला घोटाले की बात की थी. तो अब पीएम उन्हें क्लीन चिट नहीं दे सकते. किसी आरोपी को कोर्ट क्लीन चिट देता है. आपको बता दें कि नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें कुरुक्षेत्र सीट से लोक सभा उम्मीदवार बनाया है. अभय चौटाला भी कुरुक्षेत्र से लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके साथ ही जेजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों को कोई अगर आगे बढ़ा रहा है तो वो इंडियन नेशनल लोकदल है. जेजेपी पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपने आप को चौधरी देवीलाल का वारिस बता रहे थे वो इस चुनाव में अपने उम्मीदवार भी नहीं उतार पाएंगे. जनता ने जिन्हें 17 प्रतिशत वोट दिया था वो शून्य पर लाकर खड़ा करेंगे.

कुरुक्षेत्र सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता पर हमला करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर कोई हरियाणा को प्यार करने वाला व्यक्ति है तो वो सुशील गुप्ता को वोट नहीं डालेगा, क्योंकि हमारा जो SYL का पानी है उसको आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने रोक रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला हमारे हक में दे दिया. उस फैसले को मानने के बजाय कठिनाइयां पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- करनाल उपचुनाव में हार सकते हैं सीएम नायब सैनी, अभय चौटाला ने विपक्षी रणनीति पर दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- "भूपेंद्र हुड्डा की वो पोल खोल दूंगा जो आज तक किसी ने नहीं खोली होगी
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ रोचक, सभी पार्टी ने उतारे अपने प्रत्याशी, नवीन जिंदल के आने से बदले समीकरण!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.