ETV Bharat / state

आरोपी का दुस्साहस: इंदौर में मोइन हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में शॉर्ट एनकाउंटर - indore police short encounter

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 7:10 PM IST

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुए मोइन हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम जब आरोपी को पकड़ने के लिए स्कीम नंबर 140 पर पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिससे गोली आरोपी के पैर में लग गई.

ACCUSED INJURED BY POLICE BULLET
इंदौर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल (ETV Bharat)

पुलिस ने घायल आरोपी का अस्पताल में कराया इलाज (ETV Bharat)

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी कि आजाद नगर में गोली कांड की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी 140 नंबर स्कीम में घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पर पहुंची तो उसने पुलिस को देखकर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाकर उसे घायल कर दिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस अब पूरे ही मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली

बता दें कि पिछले दिनों आजाद नगर थाना क्षेत्र में मोइन नामक युवक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इस पूरे घटनाक्रम को मृतक के भाई के ससुर सहित अन्य आरोपियों ने अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शूटर शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाकिर स्कीम नंबर 140 में अपने कुछ साथियों के साथ छिपा हुआ है. जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस की टीम वहां पर पहुंची और शाकिर को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन शाकिर ने पुलिस पर ही गोली चला दी, जिसके चलते कुछ पुलिस कर्मी बाल बाल बचे.

यहां पढ़ें...

शिवपुरी में प्रेमिका के सपनों ने प्रेमी को बनाया कातिल, दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या

वह चीखते रहे, सनकी बेटे के नहीं कांपे हाथ, वृद्ध माता-पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

आरोपी शाकिर से पूछताछ जारी

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शाकिर के पैर पर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस उसे पकड़कर अस्पताल ले गई. जहां उसका इलाज किया गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी शाकिर से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.