ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने हाईटेक तरीके से की चुनाव की निगरानी, इस मोबाइल ऐप के जरिए सभी बूथों पर थी नजर - Indore Police monitoring chunav app

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 10:23 PM IST

इंदौर पुलिस की तकनीकी टीम ने चुनाव में निगरानी करने के लिए एक मोबाइल ऐप डिजाईन किया था. जिसके माध्यम से पुलिस को मतदान केंन्द्रों की हर हरकत पर नजर रख रही थी. इस ऐप के माध्यम से बूथों पर किसी भी प्रकार की कोई घटना होने पर पुलिस को तुरंत एलर्ट मिल जाता था.

INDORE LOK SABHA ELCTION 2024
इंदौर में इस 60.53 फिसदी मतदान (ETV Bharat)

इंदौर पुलिस ने मोबाइल ऐप से की चुनाव की निगरानी (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस की तकनीकी टीम ने लोकसभा चुनाव में मतदान में निगरानी करने के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया था. इंदौर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा इस ऐप का सहयोग लिया गया. यह ऐप शहरी मतदान केन्द्रों से कनेक्ट था. इसके जरिये पुलिस आनलाइन माध्यम से सभी पोलिंग बूथों पर निगरानी रख रही थी. इस ऐप के माध्यम से मतदाताओं की संख्या, बूथ पर तैनात कर्मचारियों की डिटेल और मतदाताओं की भीड़ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इंदौर पुलिस ने डिजाइन किया था ये ऐप

इंदौर पुलिस विभाग की तकनीकी टीम ने यह एंड्रॉयड ऐप डिजाइन किया है. यह ऐप लोकसभा चुनाव में इंदौर के शहरी मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखने में काफी मददगार रहा. इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक "इस ऐप को यूज करने के लिए किसी तरह के कोई कंट्रोल रूम की आवश्यकता नहीं होती. इसे अधिकारी अपने मोबाइल से आसानी से चला सकते हैं". उन्होंने ऐप के फीचर के बारे में बताया कि "इससे जिले के पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी प्राप्त कि जा सकती है. यह ऐप गूगल मैप के जरिये पोलिंग बूथों की जानकारी देता है. पोलिंग सेंटर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है".

ये भी पढ़ें:

इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने नोटा को लेकर लगाई टेबल, पुलिस ने हटाई तो इलेक्शन कमीशन पर लगाए आरोप

कैलाश विजयवर्गीय का जीतू पटवारी पर तंज, बोले-नोटा वाले 4 जून के बाद लोटा लेकर जाएंगे पर्वत

शहरी बूथों पर रखी जा रही थी नजर

पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के लिहाज से ये ऐप बहुत कारगर था. किसी बूथ पर किसी तरह कि घटना या विवाद की जानकारी इस ऐप के माध्यम से तुरंत मिल जाती है. जिससे बूथ पर तैनात अधिकारियों से तुरंत संपर्क किया जा सकता है. फिलहाल अभी इस एंड्रायड ऐप का उपयोग केवल शहरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा किया गया. लेकिन आने वाले समय में इसमें सुधार कर इसे और बेहतर रूप दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.