ETV Bharat / state

संपत्ति बनी जान की दुश्मन, इंदौर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार - indore brother killed brother

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:00 PM IST

इंदौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में पैतृक संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

INDORE BROTHER KILLED BROTHER
पैतृक संपत्ति के चलते भाई ने की भाई हत्या (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयानों के आधार पर दूसरे भाई के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.

पैतृक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद

पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड में एक भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. वहीं मामला पैतृक संपत्ति से संबंधित बताया जा रहा है. बाण गंगा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है कि "मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड का है. यहां पर रहने वाले आशीष खरे को उनके ही भाई कमलेश ने मौत के घाट उतार दिया." बताया जा रहा है कि मृतक आशीष कालिंदी गोल्ड के पैतृक मकान में अपनी पत्नी और मां के साथ रहता था.

बड़े ने छोटे भाई पर चाकू से किया हमला

बता दें कि कमलेश घर पर आया और घर के सामने ही खड़े होकर छोटे भाई आशीष को गाली देने लगा. जब छोटा भाई बड़े भाई कमलेश को समझाने के लिए बाहर निकाला तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. इसी दौरान कमलेश ने अपने पास मौजूद चाकू से आशीष पर हमला किया. अचानक हुए आशीष पर हमले को देखते हुए आशीष की मां उसे बचाने पहुंची, लेकिन कमलेश उसे गंभीर हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया.

यहां पढ़ें...

मनाली में मर्डर: आशिक ने होटल रुम में लड़की को मार बॉडी ट्रैवल बैग में ठूंसा, होटल में हंगामा

कलयुगी पत्नी ने रिश्तों को किया शर्मसार, भांजे से प्रेमसंबंध के बाद कराई पति की हत्या, चेहरे को सिलबट्टे से कुचलवाया

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद परिजन आशीष को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अरविंदो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. फिलहाल इंदौर में हत्याओं का दौर लगातार जारी है. इंदौर में इस तरह से बीते पंद्रह दिनों में यह पांचवी हत्या की वारदात है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा जल्द ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.