ETV Bharat / state

मनाली में मर्डर: आशिक ने होटल रुम में लड़की को मार बॉडी ट्रैवल बैग में ठूंसा, होटल में हंगामा - Bhopal girl murdered in Manali

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:03 AM IST

Updated : May 17, 2024, 11:55 AM IST

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की हिमाचल प्रदेश के मनाली में हत्या कर दी गई. युवती के प्रेमी ने होटल में उसे मारकर एक ट्रैवल बैग में डाल दिया. वह शव को बैग में डालकर ठिकाने लगाने की तैयारी में था लेकिन होटल स्टॉफ को तभी शक हो गया.

BHOPAL GIRL MURDERED IN MANALI
भोपाल की युवती की मनाली में हत्या (Etv Bharat)

भोपाल। राजधानी भोपाल की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ बिना बताए मनाली घूमने निकली थी. उसने सोचा नहीं होगा कि उसका मनाली टूर जीवन का अंतिम सफर बनकर रह जाएगा. बुधवार रात युवती के प्रेमी ने होटल के कमरे में उसकी हत्या कर दी. आरोपी शव को ट्रॉली बैग में डालकर ठिकाने लगाने की तैयारी में था, लेकिन होटल से चेकआउट करते समय स्टाफ को आशंका हो गई और स्टाफ ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने बैग खोला तो होटल स्टाफ के होश उड़ गए. बैग में युवती का शव था. युवती के आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

5 मई को घर से निकल गई थी युवती

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की युवती शीतल अपने प्रेमी आरोपी विनोद ठाकुर के साथ मनाली घूमने गई थी. विनोद ठाकुर से शीतल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच मुलाकात हुई और वह घूमने के लिए मनाली चले गए. जानकारी के मुताबिक शीतल अपने घर से 5 मई को निकल गई थी. फिर 13 मई को विनोद और शीतल ने मनाली के एक होटल में कमरा बुक किया. होटल में विनोद ने शीतल का आधार कार्ड जमा करवाया था और अपना कोई भी दस्तावेज नहीं जमा किया था. इसके बाद दो दिन तक मनाली की सैर की. फिर 15 मई को विनोद ने होटल से जाने के लिए चेकआउट किया, तभी हत्या का खुलासा हुआ.

बैग में मिला युवती का शव

चेक आउट के दौरान विनोद अकेले था, उसकी गर्लफ्रेंड शीतल का कोई पता नहीं था. इस दौरान विनोद ने बस स्टैंड तक जाने के लिए टैक्सी मंगवाई. स्टाफ ने जब शीतल के बारे में पूछताछ की तो उसने स्टाफ को झूठ बताकर गुमराह कर दिया. तभी विनोद टैक्सी की डिग्गी में बैग डालने लगा. बैग का वजन भारी होने पर होटल स्टाफ को आशंका हुई. इसके बाद स्टॉफ ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस को आता देखकर विनोद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली तो बैग में युवती का शव मिला. शव मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और वह भी पकड़ा गया. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें:

राजधानी भोपाल के स्कूल हॉस्टल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला, स्कूल संचालक गिरफ्तार

एमपी में 20 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट, 10 से ज्यादा जिलों में जमकर गिरेंगे ओले

होटल में मिले दस्तावेजों के आधार पर बुधवार रात को मनाली पुलिस ने भोपाल में परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन मनाली के लिए रवाना हो गए. शाहपुरा थाने के थाना प्रभारी रधुनाथ सिह ने बताया कि ''उनके यहां किसी शीतल नामक युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं है और घटना की जानकारी भी हिमाचल पुलिस ने सीधे परिजनों को दी है. इस संबंध में शाहपुरा पुलिस से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है.''

Last Updated :May 17, 2024, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.