ETV Bharat / state

कांग्रेस को इनकम टैक्स के नोटिस के विरोध में दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - Indian Youth Congress protested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 4:43 PM IST

Indian Youth Congress protested: दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को इनकम टैक्स के नोटिस मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है.

Indian Youth Congress protested
Indian Youth Congress protested

भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली की रायसीना रोड स्थित भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को हाल ही में इनकम टैक्स का नोटिस दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि भाजपा विपक्ष को कमजोर करने के लिए टैक्स आतंकवाद का सहारा ले रही है. विपक्षी पार्टियों को अलग-अलग तरीके से कमजोर किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है.

श्रीनिवास बीवी ने आगे कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के खिलाफ बताया है. आयकर विभाग और चुनाव आयोग भाजपा की कमी पर आंख बंद किए बैठे हैं और उन्हें सिर्फ कांग्रेस नजर आती है. इनकम टैक्स विभाग के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर भाजपा को छूट दी जा रही है. जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, ऐसे में इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनाल्टी लगाई जा रही है, जो इशारा करती है कि उन्हें भाजपा की कमियां नजर नहीं आ रही हैं.

यह भी पढ़ें-ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी: राहुल गांधी

उन्होंने यह मांग की, कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा भाजपा को 4,600 करोड़ रुपए का नोटिस दिया जाना चाहिए और सख्त करवाई की जानी चाहिए. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड जाते समय दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP के कार्यकर्ता पैम्फलेट बांट मांग रहे समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.