ETV Bharat / state

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP के कार्यकर्ता पैम्फलेट बांट मांग रहे समर्थन - AAP Workers Distributed Pamphlets

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 28, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 12:10 PM IST

AAP Workers Distributed Pamphlets: राजधानी दिल्ली में आईटीओ के पास आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया, अपने शरीर के ऊपर पोस्टर लगाकर पहुंचे AAP कार्यकर्ताओं ने मेट्रो से बाहर निकल रहे लोगों को पैम्फलेट बांटे और सीएम केजरीवाल के लिए समर्थन मांगा.

AAP Workers Distributed Pamphlets
AAP Workers Distributed Pamphlets

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में हाथों में पोस्टर बैनर और पैम्फलेट लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच राजधानी दिल्ली में आज सुबह आईटीओ के पास आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया, अपने शरीर के ऊपर पोस्टर लगाकर पहुंचे AAP कार्यकर्ताओं ने मेट्रो से बाहर निकल रहे लोगों को पैम्फलेट बांटे और लोगों से सीएम केजरीवाल के लिए समर्थन मांगा.

ITO मेट्रो स्टेशन के बाहर AAP कार्यकर्ता आम लोगों को बांट रहे निमंत्रण पत्र

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वकील, सभी अदालतों में AAP की लीगल सेल ने किया प्रदर्शन - Lawyers Came In Support Of Kejriwal

हालांकि प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत हुई है, आने वाले वक्त में ये साफ हो जायेगा कि आम आदमी पार्टी ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, बीजेपी के लोग अरविंद केजरीवाल को फंसा रहे हैं'. उन्होंने कहा है हमारा ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन है हमें प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है.

बता दें कि कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. सत्र से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक 'मैं भी केजरीवाल' शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. आदमी पार्टी के विधायक और नेता मुंह पर केजरीवाल का मुखौटा लगाकर अपना विरोध जता रहे थे.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड खत्म, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज - Arvind Kejriwal Ed Remand

Last Updated : Mar 28, 2024, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.