ETV Bharat / state

Ind vs Eng: टेस्ट क्रिकेट के दौरान कैसा रहेगा मौसम, क्या है पिच का हाल, जानिए

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 3:09 PM IST

Ind vs Eng
Ind vs Eng

Ind vs Eng 5th Test, india vs england 5th test, India vs England Dharamsala Test, Weather During dharamshala match: 7 मार्च को धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड टीम के मध्य टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरान कैसा रहेगा मौसम पढ़ें पूरी रिपोर्ट डिटेल में...

धर्मशाला: 7 मार्च से धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड टीम के मध्य टेस्ट मैच खेला जाना है. इसको लेकर एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. वहीं, इस टेस्ट मैच को लेकर भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी आज सुबह करीब 9:20 पर स्पेशल विमान के द्वारा कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंच गए. इसके बाद क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मशाला पहुंचाया गया. 7 मार्च से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच के दौरान धर्मशाला में मौसम भी साफ बना रहेगा.

5 मार्च से मौसम साफ रहने का अनुमान, 7 को है मैच

मौसम विभाग के अनुसार पांच मार्च से लेकर 12 मार्च तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि अभी धर्मशाला में मौसम खराब बना हुआ है और धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात भी हो रहा है. जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पांच मार्च से मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा इस मैच को देखने के लिए भारत सहित इंग्लैंड से भी क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचेंगे.

'आउटफील्ड पूरी तरह तैयार'

वहीं, बात अगर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच की कि जाए तो पिच एक्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि इस टेस्ट मैच को लेकर पिच पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि पिच के साथ साथ मैदान की आउटफील्ड को भी टेस्ट मैच के लिए तैयार कर दिया गया है. हालांकि वर्ल्ड कप मैच के दौरान इस स्टेडियम की आउट फील्ड को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन इस टेस्ट मैच के लिए आउटफील्ड पूरी तरह तैयार है. बता दें कि इस पिच की गिनती वर्ल्ड की फास्ट पिचों में होती है इस पिच पर अकसर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और इस पिच पर खासकर विदेशी बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने पसंद है. ऐसे में अब यह देखना रोमांचक होगा कि इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज किस तरह से इस पिच से मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सीरीज के आखिरी मैच के लिए धर्मशाला पहुंचे भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, 7 मार्च से होगा टेस्ट मैच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.