ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने किया नामांकन, पहले गजराज की पूजा फिर भरा पर्चा - HENA SHAHAB NOMINATION

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 4:08 PM IST

सिवान निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब
सिवान निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब

SIWAN LOK SABHA SEAT : बिहार के सिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब ने अपना नामांकन कराया है. हेना शहाब अपने समर्थकों के साथ भगवामय दिखीं. उन्होंने नामांकन से पहले गजानंद की पूजा-अर्चना भी की है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब

सिवानः पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. 10-12 समर्थकों के साथ हेना शहाब समाहरणालय परिसर पहुंची थी. सभी लोग भगवा कपड़ा धारण किए हुए थे. बता दें कि किसी को जानकारी नहीं थी कि हेना शहाब मंगलवार को नामांकन कराने वाली है. अचानक 11 बजे नामांकन कराने के लिए पहुंची और दो घंटे के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई.

कम समर्थकों के साथ किया नामांकनः हेना शहाब सिवान लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा धूप थी इसलिए बहुत कम लोगों के साथ नामांकन कराने पहुंची है. हेना शहाब नामांकन से पहले गजानंद की पूजा-अर्चना की. इसको लेकर जब मीडिया ने जानकारी लेना चाही तो उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं कहा. सूत्र बता रहे हैं हेना शहाब हिन्दू वोटर्स को अपनी तरफ करने के लिए समर्थकों के साथ भगवा वस्त्र धारण कर पहुंची थी.

"मेरे इंतजार में लोग इस चिलचिलाती धूप में ना खड़ा रहे इसलिए कम लोगों के साथ आयी हूं. मैं सीवान को आगे ले जाने के लिए नामांकन की हूं. सभी से आग्रह है कि मुझे वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं." -हेना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी, सिवान

तीन बार राजद से लड़ी चुनावः हेना शहाब हमेशा राजद के टिकट से तीन बार चुनाव लड़ी और तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तब यह आरोप लगा कि राजद के लोग ही उन्हें हरा दिया करते हैं. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन में बाद बड़े नेताओं का नहीं आने से राजद से दूरियां बढ़ने लगी.

एनडीए और महागठबंधन से होगा मुकाबलाः बता दें कि सिवान में हेना शहाब का मुकबला महागठबंधन से राजद नेता अवध बिहारी चौधरी और एनडीए से जदयू प्रत्याशी विजयालक्ष्मी देवी से होने वाला है. एक तरह से देखें तो मुख्य रूप से सिवान में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. 25 मई को छठा चरण में वोटिंग है. 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः हिना शहाब क्या NDA में शामिल होंगी या पूरी कवायद सिर्फ वोट बैंक को दिग्भ्रमित करने वाली है? - Hena Shahab

Last Updated :Apr 30, 2024, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.