ETV Bharat / state

बूंदी में दो शादियों से 40 तोला सोना और साढ़े तीन लाख रुपए नकदी चोरी, बच्चों ने दिया वारदात को अंजाम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 9:55 PM IST

बूंदी में शातिर चोर गैंग के बच्चों ने दो अलग-अलग शादी समारोह से करीब 40 तोला सोने के आभूषण और 3 लाख की नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

बूंदी में चोरों का आतंक
बूंदी में चोरों का आतंक

बूंदी. जिले में एक बार फिर शादी समारोह में चोरी करने वाली शातिर बच्चों की गैंग सक्रिय हो गई है. तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनवा रिसॉर्ट और हिंडोली थाना क्षेत्र के बंधन रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में शातिर गैंग के बच्चों ने सोमवार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गैंग ने एक जगह से 40 तोले सोने के आभूषण, 50 हजार नकद, एक आईफोन सहित अन्य सामान बैग में भरकर फरार हो गए. वहीं, दूसरी घटना में शातिर चोरों ने खुजली वाले स्प्रे का इस्तेमाल कर 3 लाख रूपए से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ितों की रिपोर्ट पर दोनों थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई.

40 तोला सोना चोरी : तालेड़ा थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि कोटा आरके पुरम निवासी अंजू शर्मा के लड़की की थाना क्षेत्र के धनवा रिसॉर्ट में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान एक शातिर लड़के ने दुल्हन की मां अंजू शर्मा के पास रखा बैग पार कर लिया. इसमें 40 तोला सोना के आभूषण, एक आईफोन, एक अन्य फोन तथा 50 हजार नकद थे. लोगों ने अपने स्तर पर बैग की तलाश की, लेकिन बैग कहीं नहीं मिला. सूचना पर तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें एक बच्चा जो दुल्हन की मां के पास बैठा हुआ था बैग को ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने नाकाबंदी कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-शादी समारोह में चोरी, ज्वेलरी और नकदी से भरा बैग पार, दुल्हन के पिता ने दी रिपोर्ट

3 लाख रुपयों से भरा बेग ले उड़े चोर : दूसरी घटना हिंडोली के बड़ानयागांव में बंधन होटल में हुई. यहां पर शादी के कार्यक्रम में चोर कमरे से करीब 3 लाख रुपए से भरा बैग चोरी करके फरार हो गए. पीड़ित बूंदी निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम था. दोपहर 3 बजे करीब शादी की रस्में निभाई जा रही थी. रुपए का बैग कमरे में रखा हुआ था. चोरों ने घटना को अंजाम देते समय खुजली वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया है. वह बड़ी चालाकी से बैग को लेकर फरार हो गया. सूचना पर हिंडोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई. थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य संसाधनों से पुलिस चोरो की तलाश मे जुटी हुई है. पीड़ित ने हिंडोली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

थाना प्रभारी के अनुसार शादी समारोह और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की वारदात करने वाली गैंग में शामिल यह बच्चे काफी शातिर और चालाक होते हैं. इन्हें इस कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षित किया जाता है. बच्चे घटना को अंजाम देकर तुरंत वहां से निकल जाते हैं. बाहर अन्य साथी इंतजार करते रहते हैं, जो तुरंत इनको लेकर वहां से दूर निकल जाते हैं.

Last Updated :Feb 12, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.