ETV Bharat / state

चिप्स के कार्टन के पीछे छिपा कर ले जा रहे थे 70 लाख की शराब, 580 कार्टन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 10:59 PM IST

illegal liquor worth Rs 70 lakh seized
580 कार्टन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर की दौलतपुरा थाना पुलिस ने 70 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने 580 कार्टन शराब बरामद की है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की दौलतपरा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 70 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. ट्रक से करीब 580 कार्टून अवैध शराब के बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फिरोजपुर पंजाब निवासी गुरवीर सिंह और जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी चिप्स के कार्टूनों के पीछे अवैध शराब के कार्टन छिपाकर ले जा रहे थे.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक एक्सप्रेस हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान दिल्ली से आ रहे ट्रक कंटेनर को चेक किया गया, तो ट्रक कंटेनर चालक गुरवीर सिंह और खलासी जसवीर सिंह ने ट्रक में चिप्स के कार्टन होना बताया. सख्ती से पूछताछ करने पर ट्रक में चिप्स के कार्टन के पीछे अवैध अंग्रेजी शराब भरी होना सामने आया. अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से गुजरात मुंबई लेकर जा रहे थे.

पढ़ें: सवाई माधोपुर में पुलिस की कार्रवाई, मिल्क प्रोसेसिंग मशीन की आड़ में ले जाई जा रही अवैध शराब

ट्रक कंटेनर चालक से ट्रक को खुलवाकर चेक किया गया, तो ट्रक कंटेनर में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 580 कार्टन अलग-अलग ब्रांड के बरामद हुए. अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है. वाहन चालक के पास शराब का परिवहन करने और शराब रखने का लाइसेंस नहीं होने पर अवैध शराब और ट्रक को जब्त करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों से शराब माफिया के संबंध में भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक राज्य सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब परिवहन और विक्रय को रोकने और घर पकड़ की कार्रवाई के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.