ETV Bharat / state

यमुनानगर CIA 1 पुलिस ने अवैध देसी शराब की 300 पेटी की बरामद, पिकअप चालक गिरफ्तार - Illegal liquor in Yamunanagar

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 7, 2024, 5:17 PM IST

Illegal liquor in Yamunanagar
Illegal liquor in Yamunanagar

Illegal liquor in Yamunanagar: यमुनानगर CIA 1 पुलिस ने पिकअप से अवैध देसी शराब की 300 पेटी बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

यमुनानगर: कन्हैया साहब चौक से यमुनानगर पुलिस ने पिकअप से अवैध देसी शराब की 300 पेटी बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. CIA 1 के इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि जगाधरी से यमुनानगर कमानी चौक की ओर एक पिकअप गाड़ी शराब लेकर जाएगी. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया.

अवैध देसी शराब बरामद: सूचना मिलने पर CIA 1 की टीम ने कन्हैया चौक पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. कुछ देर बाद एक गाड़ी शराब से भरी हुई आई. पुलिस की टीम ने जब उसे रोककर चेकिंग की तो पता चला कि पिकअप में 300 पेटी देसी शराब है. जिसके बाद एक्साइज विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया. पुलिस ने पिकअप चालक से गाड़ी के कागज मांगे, तो ड्राइवर पुलिस को कागज नहीं दिखा सका.

पिकअप ड्राइवर गिरफ्तार: CIA 1 अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर जो कागज दिखाए गए, वो सही नहीं थे. जब पुलिस ने पकड़े गए चालक से पूछताछ की, तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पिकअप समेत अवैध देसी शराब को जब्त कर लिया है. जांच अधिकारी यादविंदर सिंह ने कहा कि ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये शराब चुनाव के लिए तो इस्तेमाल नहीं होने वाली थी.

300 पेटी देसी शराब बरामद: पिकअप चालक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि उससे ये पता लगाया जा सके कि वो ये शराब कहां से लाया था और उसे शराब कहां ले जानी थी. ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि ये नेटवर्क कहां तक फैला है. यमुनानगर की सीमाएं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल से मिलती है. इसलिए शराब चुनाव में इस्तेमाल ना हो. उसको लेकर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सभी जगह नाकाबंदी करवाई है.

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में पुलिस और एक्साइज विभाग, करनाल जिले में भारी मात्रा में कच्ची शराब और हजारों लीटर लाहन बरामद - Raw liquor seized in Karnal

ये भी पढ़ें- पंचकूला में ऑनलाइन फ्रॉड के बाद सोने के सिक्के खरीदकर बेचते थे बदमाश, मुंबई से महिला समेत 2 गिरफ्तार - Panchkula online fraud

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.