ETV Bharat / state

20 फरवरी को इग्नू का दीक्षांत समारोह, 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों को एक साथ डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगी डिग्री

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 4:42 PM IST

20 फरवरी को इग्नू का दीक्षांत समारोह, 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों को एक साथ डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगी डिग्री
20 फरवरी को इग्नू का दीक्षांत समारोह, 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों को एक साथ डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगी डिग्री

IGNOU Convocation Ceremony: 20 फरवरी को इग्नू का दीक्षांत समारोह होगा. इस बार सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री एक ही साथ एक क्लिक में उनके मेल पर फॉरवर्ड कर दी जाएगी. इस सॉफ्ट कॉपी का वह हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सभी को डिजिलॉकर और पासवर्ड के साथ उनकी डिग्री दिया जाएगा. यह हर जगह उपयोग में आ सकेगा.

20 फरवरी को इग्नू का दीक्षांत समारोह

पटना: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 37 वां दीक्षांत समारोह आगामी 20 फरवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य समारोह नई दिल्ली में होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे. वहीं इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र पटना का दीक्षांत समारोह पटना के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्य अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केसी सिन्हा होंगे. इस बात की जानकारी शुक्रवार को इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने केंद्र में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.

20 फरवरी को इग्नू का दीक्षांत समारोह: डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मौके प्रदेश भर में इग्नू से डिग्री प्राप्त करने वाले कुल 308605 परीक्षार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें पटना क्षेत्रीय केंद्र से 17948 परीक्षार्थियों को डिग्री मिलेगी. इनमें से 929 में व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त करने के लिए सहमति जताई है.

"जनवरी 2024 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और 29 फरवरी 2024 तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. जनवरी 2023 के तुलना में अभी तक उससे अधिक छात्रों ने नामांकन लिया है और उम्मीद है कि इस बार एक लाख से अधिक छात्र नामांकन लेंगे."-डॉ अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू पटना

डिजिलॉकर और पासवर्ड के साथ मिलेगी डिग्री: डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि इस बार सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री एक ही साथ एक क्लिक में उनके मेल पर फॉरवर्ड कर दी जाएगी. इस सॉफ्ट कॉपी का वह हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सभी को डिजिलॉकर और पासवर्ड के साथ उनकी डिग्री दिया जाएगा. यह हर जगह उपयोग में आ सकेगा.

मास्टर्स में 8 नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ: उन्होंने बताया इसके अलावा इग्नू पटना के क्षेत्रीय केंद्र में मास्टर्स में 8 नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ हुआ है. इसके अलावा बैचलर डिग्री को भी मोडिफाइड करके नई शिक्षा नीति के अनुरूप कर दिया गया है अर्थात जो 2 वर्ष पहले भी बैचलर में नामांकन लिए हैं वह 4 साल के स्नातक कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करना होगा. वहीं यदि यह छात्र बीच में पढ़ाई छोड़कर जाते हैं तो 1 साल पर डिप्लोमा और 2 साल पर एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा.

पढ़ें- Patna IGNOU: अग्निवीरों के लिए लॉन्च किये पांच बैचलर कोर्सेज, ड्यूटी के साथ-साथ पूरी कर सकते हैं पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.