ETV Bharat / state

बरेली में 5 रुपए के लिए हत्या; बर्फ खरीदने को लेकर हुआ था विवाद, दुकानदार ने सूजे से गोद डाला - Ice vendor kills young man

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:54 PM IST

यूपी के बरेली में मामूली विवाद में युवक की हत्या (Ice vendor kills young man) कर दी गई. आरोप है बर्फ विक्रेता से युवक का विवाद हो गया था. जिसके बाद बर्फ विक्रेता ने सूजे से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.

मृतक संजू व शेर सिंह आरोपी
मृतक संजू व शेर सिंह आरोपी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

मृतक के पड़ोसी ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

बरेली : जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में महज 5 रुपए की बर्फ खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक ग्रामीण की सूजे से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ठाकुर द्वारा मोहल्ले का रहने वाला शेर सिंह बर्फ बेचने का काम करता है. बुधवार को शेर सिंह बर्फ बेचने माधोपुर गांव गया था. बताया जा रहा है कि बर्फ बेचने के दौरान शेर सिंह के पास गांव के दो बच्चे आए थे, लेकिन उसने पांच रुपए में दोनों को अलग-अलग बर्फ देने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि तभी पांच रुपए की बर्फ ना देने को लेकर पास में खड़े संजू (40) का शेर सिंह से विवाद हो गया.

संजू के पड़ोसी ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. आरोप है कि शेर सिंह ने बर्फ तोड़ने वाले सूजा मारकर संजू को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सीने में सूजे से कई वार करने के कारण संजू को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद भाग रहे बर्फ विक्रेता शेर सिंह को ग्रामीणों ने मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि बर्फ खरीदने को लेकर एक गांव में विक्रेता और ग्रामीण के बीच विवाद हुआ था. ग्रामीण संजू शराब के नशे में था, जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई. इस दौरान आरोपी ने बर्फ तोड़ने वाले सूजे से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में युवक की हत्या; सिर पर बीयर की बोतल से किया वार, अस्पताल में मौत - Murder In Varanasi

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ईंट से कूचकर अधेड़ की हत्या, खून से लथपथ मिला शव, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ - Murder In Mirzapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.