ETV Bharat / state

कवर्धा में मिला नशीली इंजेक्शन का जखीरा - drug injection

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:00 AM IST

Kawardha Police
कवर्धा में नशीली इंजेक्शन

Drug Injection In Kawardha कवर्धा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बरामद की है. दो नशे के सौदागरों को भी पकड़ा है. Kawardha Police

कवर्धा: कोतवाली पुलिस ने कवर्धा में दो अलग अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई की और भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बरामद किया. पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को भी गिरफ्तार किया है, जो नशीली इंजेक्शन खपाने की तैयारी में लगे थे.

कवर्धा में नशे का जखीरा: कवर्धा में बच्चे हो या युवा नशे की गिरफ्त में है. बड़ी संख्या में लगो सूखा और गीला नशा की चपेट में हैं. यही कारण है कि कवर्धा में अपराध भी बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराध रोकने के साथ नशे के कारोबार पर भी अंकुश लगाने की कोशिश में लगी हुई है. मुखबिर तैयार कर नशा के कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के दो जगहों पर भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन लाई गई है. नशीली इंजेक्शन के शहर पहुंचने की खबर पर कोतवाली पुलिस कसाई मोहल्ला पहुंची और वहां के एक मकान में छापा मारा.

दो अलग अलग जगह छापेमारी में दो आरोपियों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ के दौरान 50 नशीली इंजेक्शन और कैश मिला. आरोपियों के नाम गयासुद्दीन और राजेश रघुवंशी है. गयासुद्दीन को कसाई मोहल्ला और राजेश रघुवंशी को रेवाबंध पारा से पकड़ा. दोनों आरोपियों पर धारा 21 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.- लालजी सिन्हा, कोतवाली थाना प्रभारी

कवर्धा पुलिस आए दिन नशे के सामान पर कार्रवाई करती रहती है. इससे पहले पुलिस ने भारी मात्रा में करोड़ों रुपये का गांजा भी पकड़ा. ओडिशा से गांजा तस्करी कर कवर्धा के रास्ते ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दूसरे जगह पहुंचाया जाता है.

कवर्धा में नशेड़ी गुंडे का पुलिस ने निकाला जुलूस, नशे की हालत में बदमाश ने मारा था दुकानदार को चाकू - Vicious criminal caught in Kawardha
ओडिशा और छत्तीसगढ़ बना गांजा तस्करों का रूट, एमपी के स्मगलर्स की गिरफ्तारी से खुलासा - Ganja Smugglers arrested in deobhog
पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस से 6 लाख रुपये का गांजा जब्त, रेलवे पुलिस जांच में जुटी - Railway Police Seized Ganja
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.