ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पेपर चेकिंग आज से शुरू, 51 सेंटरों में 3210 टीचर्स करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं की जांच - HPBOSE Examination Paper Checking

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 12:34 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पहली बार पेपर चेकिंग के लिए ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर बनाया है. आज से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. प्रदेश भर में बनाए गए 51 सेंटर्स में 3210 टीचर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे.

HPBOSE बोर्ड परीक्षा की पेपर चेकिंग आज से शुरू
HPBOSE बोर्ड परीक्षा की पेपर चेकिंग आज से शुरू

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पेपर चेकिंग शुरू करने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश भर में 51 जगहों पर मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं. पेपर चेकिंग के लिए 3210 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें मैट्रिक की पेपर चेकिंग के लिए 1550 और प्लस टू की पेपर चेकिंग के लिए 1660 शिक्षक मौजूद रहेंगे.

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अनुसार मूल्यांकन के प्रथम चरण में जमा दो कक्षा के अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी, बिजनेस स्टडी, अकाउंटेंसी और संस्कृत. जबकि दसवीं कक्षा के मैथ, सोशल साइंस, हिंदी व कम्प्यूटर साइंस विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है.

बोर्ड परीक्षा पेपर चेकिंग के साथ अंक होंगे फीड: बोर्ड की ओर से एक ऐप भी डेवलप की गई है, जिसमें पेपर चेकिंग में किस स्टूडेंट ने कितने अंक हासिल किए हैं, उन अंकों को ऐप में फीड किया जाता है. बोर्ड सचिव ने बताया कि पहले पेपर चेकिंग करके अंकतालिका को बोर्ड में लाया जाता था और अंक तालिका को फीड करने में 20 से 25 दिन का समय लगता था. ऐप के माध्यम से पेपर चेकिंग के साथ ही स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर पर ही स्टूडेंट्स के अंक ऐप पर फीड किए जाएंगे.

परीक्षा के दौरान नकल के 47 मामले आए सामने: बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक और प्लस टू की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. आज से बोर्ड की ओर से प्रथम चरण में मैट्रिक और प्लस टू के कुछ विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग शुरू होने जा रही है. पेपर चेकिंग के लिए पहली बार बोर्ड ने ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर धर्मशाला के घनियारा में स्थापित किया है. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के दौरान मैट्रिक और प्लस टू के पकड़े गए नकल के 47 मामले पकड़े गए हैं. इसी के साथ करीब 8 सेंटर में जहां नकल बारे सूचना मिली थी, उन सेंटर्स की सीसीटीवी फुटेज बोर्ड ने जांच के लिए मंगवाई है.

ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर स्थापित: बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा, बोर्ड ने पहली बार ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनियारा में बनाया गया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि इससे पहले बोर्ड की महिला अधिकारियों को स्पॉट इवेल्यूशन सेंटरों पर नहीं भेजा जाता था, लेकिन इस बार घनियारा में बनाए गए ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर में बोर्ड से 4 महिला अधिकारी नियुक्त की गई हैं, जबकि 37 महिला शिक्षक भी इस सेंटर में पेपर चेकिंग करेंगी.

डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा, बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए नकल के 47 मामलों में मैट्रिक के 13 और प्लस टू के 34 मामले हैं. इन मामलों को देखने के लिए बोर्ड ने कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी की ओर से संबंधित स्टूडेंट्स को अपना पक्ष रखने के लिए समय देगी. बोर्ड परीक्षाओं के दौरान करीब 8 सेंटरों से जनता और एसडीएम के माध्यम से नकल की सूचनाएं मिली थी, ऐसे परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज बोर्ड ने मंगवाई है. इसके लिए बोर्ड ने एक कमेटी भी गठित की है, जो जांच कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देगी.

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के सिंगापुर दौरे को लेकर उठे सवाल, प्रदेश शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने लिया संज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.