ETV Bharat / state

असमर्थ मतदाताओं के लिए कोडरमा में होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, पोलिंग पार्टी ने घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट से कराया मतदान - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 7:43 PM IST

Home voting started in Koderma .लोकसभा चुनाव 2024 में बुजुर्ग और लाचार मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके तहत कोडरमा में कई वोटरों को चिन्हित कर होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है.

Home Voting Started In Koderma
कोडरमा में घर में वोट करती बुजुर्ग मतदाता. (फोटो-ईटीवी भारत)

कोडरमा में घर में वोट करती बुजुर्ग मतदाता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कोडरमा: मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ मतदाताओं को चुनाव आयोग के द्वारा होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है. इस क्रम में रविवार को कोडरमा के झुमरी तिलैया के कई इलाकों में पोलिंग पार्टी असमर्थ मतदाताओं के घरों तक पहुंच कर उन्हें वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई और पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया.

सीओ के नेतृत्व में मतदाताओं के घरों तक पहुंची पोलिंग पार्टी

कोडरमा में सीओ गिरेंद्र टूटी की अगुवाई में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बीच प्रजाईडिंग ऑफिसर समेत मतदान कर्मियों की टीम चिन्हित मतदाताओं के घरों तक पहुंची और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराया.

आपको बता दें कि कोडरमा जिले में 24 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं जो मतदान केंद्रों तक पहुंचने में पूरी तरह से समर्थ पाए गए थे. ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है.

कोडरमा में चिन्हित 24 लाचार मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पहली बार चुनाव आयोग की पहल पर होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जहां दो चरणों में जिले के सभी 24 चिन्हित मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा.

मताधिकार का प्रयोग कर बुजुर्ग मतदाताओं ने जताई खुशी

मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं ने चुनाव आयोग के इस पहल की सराहना करते हुए खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि लाचार होते हुए भी उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका उनके घरों तक मिल रहा है.

बीएलओ के माध्यम से कराया गया था सर्वे

बताते चलें कि प्रशासन की टीम ने बीएलओ के माध्यम से सर्वे कराया था और मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ मतदाताओं की सूची तैयार की गई थी. जिसके आलोक में रविवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

कोडरमा सीओ ने दी जानकारी

इस संबंध में सीओ गिरेंद्र टूटी ने बताया कि सभी प्रखंडों में मतदान कर्मियों की टीम चयनित की गई है जो बुजुर्ग और लाचार मतदाताओं के घर तक पहुंच कर निष्पक्ष मतदान करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीः कई पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ और मतदानकर्मियों को दिये निर्देश - Lok Sabha Election 2024

चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन, छठे चरण के लिए नामांकन में आई तेजी - Lok Sabha Election 2024

पांचवें चरण के लिए झारखंड की तीन सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू, दो पर त्रिकोणीय मुकाबला - Election Process Begins On 3 Seats

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.