ETV Bharat / state

कोडरमा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीः कई पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ और मतदानकर्मियों को दिये निर्देश - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 9:08 PM IST

Chief Electoral Officer K Ravi Kumar in Koderma. गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कोडरमा के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने पोलिंग बूथों पर बहाल की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. के रवि कुमार ने बीएलओ और मतदानकर्मियों को कई निर्देश भी दिए.

Chief Electoral Officer K Ravi Kumar inspected several polling booths in Koderma
कोडरमा में मतदाताकर्मी से बात करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और डीसी (Etv Bharat)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कोडरमा दौरा (ETV Bharat)

कोडरमा: राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कोडरमा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डोमचांच और कोडरमा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान बहाल की जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसडीओ रिया सिंह के अलावा जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

जिन-जिन मतदान केंद्रों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे वहां उन्होंने बीएलओ के साथ बैठक की और स्थानीय मतदाताओं से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद मतदाताओं से नैतिक मतदान की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने की अपील भी की. बीएलओ और चुनावकर्मियों को उन्होंने मतदान के दिन अपनाए जाने वाले निर्देशों के बारे में जानकारी दी. साथ ही पोलिंग बूथों पर दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर भी कई दिशा निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी.

इसके साथ ही के रवि कुमार ने मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और पोलिंग एजेंट के बैठने की जगह और ईवीएम रखे जाने की गाइडलाइंस के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के बारे में स्कूली बच्चों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. लोग मतदान केंद्र तक निर्भिक होकर पहुंचे, इसे लेकर भी व्यापक अभियान चलाया जा रहे हैं.

बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट पर सोमवार 20 मई को मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आयोग और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. जागरुकता अभियान चला कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग की तैयारी, झारखंड में 60 हजार कैमरे से की जाएगी मतदान की निगरानी - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, संथाल परगना की तीन सीटों पर होगा चुनाव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जब्ती, चुनाव आयोग ने एक अरब से ज्यादा की अब तक की जब्ती - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.