ETV Bharat / state

प्रयागराज और जौनपुर में आज गरजेंगे अमित शाह, साधेंगे विपक्ष पर निशाना - amit shah in up

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:58 AM IST

गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) प्रयागराज और जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर निशाना साधेंगे.

amit shah in up
amit shah in up (photo credit: etv bharat)

लखनऊः गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) रविवार को प्रयागराज और जौनपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह विपक्ष पर निशाना साधेंगे. साथ ही वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. उनकी जनसभाओं की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को प्रयागराज के सोरांव में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद होंगे. अमित शाह इस दौरान विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरेंगे. यहां से जनसभा के बाद वह जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. जौनपुर के मछलीशहर के मंडियाहू, रामलीला मैदान पर दोपहर 1.30 बजे वह सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जमकर प्रचार करेंगे.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह यूपी में तेजी से धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया था. इस दौरान भाजपा समर्थकों का सैलाब रोड शो में दिखाई पड़ा था. अमित शाह का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था. इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें हार रही है. अमेठी को अपना घर बताने वाले मुसीबत के समय नहीं दिखाई पड़े. जब चुनाव आता है तो अपना घर बताते हैं. चुनाव बाद यह लोग गायब हो जाएंगे.

ये भी पढे़ंः अमेठी में अमित शाह ने किया रोड शो, कहा-अमेठी को अपना घर बताने वाले मुसीबत के समय में नहीं दिखते

ये भी पढ़ेंः चांदी के भाव 93000 पर, अंधाधुंध खरीदारी कर चीन ने चार महीने में 17000 रुपए महंगी कर दी, जानिए वजह?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.