ETV Bharat / state

छोटी काशी में जमकर उड़ा गुलाल, मंडी में एक दिन पहले मनाई जाती है होली - Holi Celebration in Mandi

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 6:01 AM IST

Holi Celebration in Choti Kashi Mandi: यूं तो देशभर में कल यानी 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी कहे जाने वाले मंडी में आज होली का त्योहार मनाया गया. मंडी में सदियों से होली के 1 दिन पहले होली मनाने की परंपरा है. जिसका आज भी लोग पालन करते हैं.

Holi Celebration in Choti Kashi Mandi
Holi Celebration in Choti Kashi Mandi

मंडी में एक दिन पहले मनाई गई होली.

मंडी: देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार का लोगों को सारा साल इंतजार रहता है. आपसी मतभेद भूलकर लोग होली के पर्व पर एक दूसरे को रंग लगाकर आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं. आज यानी 24 मार्च को जहां होलिका दहन होगा. वहीं, कल यानी 25 मार्च को धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी.

Holi Celebration in Choti Kashi Mandi
मंडी शहर में जमकर उड़ा गुलाल

मंडी में एक दिन पहले मनाई होली

छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी जिले में आज होली का त्योहार बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गौरतलब है कि वैसे देश भर में होली कल मनाई जाएगी, लेकिन मंडी में सदियों से होली का त्योहार एक दिन पहले मनाने की प्रथा चली आ रही है. मंडी के लोग राज माधव राय मंदिर में भगवान संग होली मनाते हैं. बता दें कि मंडी की होली को लेकर पड़ोसी राज्यों के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है और लोग यहां होली का त्योहार मनाने विशेष रूप से आते हैं.

Holi Celebration in Choti Kashi Mandi
भगवान राज माधव राय

राज माधव राय को लोगों ने लगाया गुलाल

आज लोग सुबह ही घरों से बाहर निकले और सगे-संबंधियों और पड़ोसियों को रंग लगाकर होली की बधाई दी. इसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बाजार पहुंचे और यहां पर राज माधव राय मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को गुलाल लगाया. इसके बाद लोग सेरी मंच पर इकट्ठा हुए. जहां पर डीजे डांस का आयोजन किया गया था. यहां डीजे की धुनों पर लोग जमकर थिरके और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

Holi Celebration in Choti Kashi Mandi
सेरी मंच पर डांस डीजे आयोजित
Holi Celebration in Choti Kashi Mandi
एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाते युवक

बाहरी राज्य के लोगों की पसंद, मंडी की होली

वहीं, इस दौरान जहां मंडी के लोगों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. वहीं, बाहरी राज्यों से आए लोगों में भी मंडी की होली को लेकर खासा क्रेज देखा गया. मंडी शहर आज होली के रंगों में रंगा हुआ दिखाई दिया. सब लोग एक-दूसरे को रंग लगाते दिखे. बाहरी राज्य से आए लोगों का कहना है कि मंडी जैसी होली का मजा उन्हें और कहीं देखने को नहीं मिलता है. इसलिए वह यहां पर होली मनाने आते हैं.

Holi Celebration in Choti Kashi Mandi
आपस में रंग लगाती महिलाएं
Holi Celebration in Choti Kashi Mandi
मंडी में एक दूसरे को रंग लगाती युवतियां

सदियों से चली आ रही 1 दिन पहले होली मनाने की परंपरा

हालांकि इस बात को लेकर कोई प्रमाण नहीं है कि मंडी में होली का त्योहार एक दिन पहले क्यों मनाया जाता है, लेकिन यह प्रथा सदियों से यूं ही चली आ रही है. राज माधव राय मंदिर के पुजारी हर्ष कुमार ने बताया कि सदियों से छोटी काशी मंडी में त्योहार के एक दिन पहले होली मनाई जाती है. आज भी लोग इसका इसी तरह से निर्वहन करते हैं और एक दिन पहले होली का त्योहार मनाते हैं. खास बात यह है कि लोग मंडी शहर के राजा यानी राज माधव राय के पास जाकर होली का रंग लगाना नहीं भूलते. राज माधव राय भगवान श्री कृष्ण का रूप हैं और उन्हें हर कोई गुलाल लगाकर होली मनाता है.

ये भी पढ़ें: जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग है सही, जिससे खुलेंगे सोई किस्मत के सितारे

ये भी पढे़ं: होली पर ऐसे रखें स्किन और बालों का ख्याल, इन बातों का रखें ध्यान

Last Updated :Mar 25, 2024, 6:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.