ETV Bharat / state

एचपीएस कैडर के 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पांच अन्य को मिली तैनाती

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 5:19 PM IST

Himchal Pradesh 8 police officers of HPS cadre transferred: लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले हिमाचल प्रदेश में एचपीएस कैडर के 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. वहीं, अन्य 5 पुलिस अधिकारियों को तैनाती दी गई है.

एचपीएस कैडर के 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला
एचपीएस कैडर के 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला

शिमला: लोकसभा चुनावों की तारीखों का कल ऐलान होने वाला है. चुनाव आयोग शनिवार को चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. ऐसे में उससे पहले हिमाचल प्रदेश में पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है. हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पुलिस विभाग में फिर फेरबदल करते हुए एचपीएएस कैडर के आठ पुलिस अधिकारियों को बदला है और पांच अन्य को तैनाती दी है.

इस संबंध में गुरुवार देर रात अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक तैनाती का इंतजार कर रहे एसपी निश्चित सिंह नेगी को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू, एसपी विनोद कुमार को कमांडेंट होमगार्ड चंबा, एसपी भूपेंद्र सिंह नेगी को एसपी सुरक्षा सीआईडी शिमला, एएसपी आशीष शर्मा को एएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला और एएसपी रमेश कुमार को एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला तैनात किया है.

एएसपी प्रथम बनगढ़ अमित शर्मा-1 को एएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सिरमौर लगाया गया है. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन की एएसपी श्वेता को तृतीय आईआरबीएन पंडोह का एएसपी नियुक्त किया गया है. इसी तरह स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सिरमौर के एएसपी तरनजीत सिंह को प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ का एएसपी लगाया है. डीएसपी ट्रेनिंग कॉलेज पीटीसी डरोह कुलदीप कुमार अब स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन के डीएसपी होंगे.

गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एचपीएस कैडर के 8 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं और पांच अधिकारियों को तैनाती दी है. खबर है कि शनिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान करेगा.

ये भी पढ़ें: कल होगा लोकसभा चुनावों के मुहूर्त का ऐलान, 100 करोड़ वोटर्स करेंगे किस्मत का फैसला, BJP बनाएगी हैट्रिक या कांग्रेस की लगेगी लॉटरी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.