ETV Bharat / state

Himachal Weather: बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में 645 सड़कें और 1416 ट्रांसफार्मर ठप, इस जिले में सबसे बुरा हाल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 7:14 PM IST

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की वजह से 4 NH और 645 सड़कों पर वाहनों के लिए आवाजाही ठप हो गई है. बता दें कि प्रदेश में 1,416 ट्रांसफार्मर और 52 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather
Himachal Weather

शिमला: बीते करीब 5 दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में सर्दी कहर ढा रही है. साथ ही बर्फ की मोटी चादर कई और परेशानियां लेकर भी आई है. प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हैं तो कई जगह बिजली पानी की समस्या भी हो गई है.

645 सड़कें बंद: बर्फबारी के कारण प्रदेश के 8 जिलों में 645 सड़कें बंद हैं. इनमें 4 नेशनल हाइवे भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 242 सड़कें शिमला जिले में बाधित हुई हैं. इसके अलावा कुल्लू में 93, चंबा में 61 और मंडी में 51 सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं. गौरतलब है कि विभाग की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है लेकिन लगातार बर्फबारी की वजह से अब भी कई सड़कें बंद हैं.

1416 ट्रांसफार्मर ठप: बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है. प्रदेशभर में अभी भी 1416 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं. सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में 485 ट्रांसफार्मर बिगड़े मौसम की चपेट में आए हैं. इसके अलावा चंबा में 319, सिरमौर में 245, मंडी में 221 और शिमला में 113 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. बर्फबारी के कारण ये इलाके सर्दी के साथ-साथ बिजली गुल होने से दोगुनी परेशानी झेल रहे हैं.

पेयजल परियोजनाओं पर असर: लाहौल स्पीति से लेकर शिमला और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में जमाने वाली सर्दी पड़ रही है. बर्फबारी के बाद कई जलस्त्रोत जम गए हैं या फिर बर्फ की चादर के नीचे दफन हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में 52 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं.

कैसा रहेगा मौसम: बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. इनमें शिमला से लेकर कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले के इलाके शामिल हैं. करसोग से लेकर बैजनाथ और जोगिंदरनगर जैसे इलाकों में 50 मिमी. से अधिक बारिश भी हुई है. जिसके कारण पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 6 दिन तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी, ड्राइवर की मौत, एक घायल, एक अन्य की तलाश जारी

Last Updated : Feb 5, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.