ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बढ़ते चरण के साथ हिमाचल में बढ़ने लगी सैलानियों की भीड़, गर्मी से राहत पाने को देवभूमि में डाल रहे डेरा - Himachal Tourist Number Increasing

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 4:42 PM IST

Himachal Tourist Number Increasing After Fourt Phase of Election: हिमाचल के वादियों का आनंद लेने के लिए देश के कोने-कोने से सैलानियों का जत्था शिमला और मनाली जैसे ठंडे जगहों पर पहुंच रहा है. देश के कई इलाके जहां गर्मी में तप रहे हैं वहीं इससे राहत पाने के लिए लोग हिमाचल जैसे ठंडे प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं.

Himachal Tourist Number Increasing After Fourt Phase of Election
लोकसभा के चौथे चरण के बाद हिमाचल में बढ़ती सैलानियों की भीड़ (फोटो- ईटीवी भारत)

शिमला: देशभर में लोकसभा के चार चरणों के चुनाव के बाद हिमाचल में शैलानियों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई है. यहां के मौसम और सुंदर वादियों के दर्शन करने को लेकर लोग देश के कोने-कोने से लोग यहां आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर इनकी संख्या पहले की तुलना में गिरावट देखी गई थी. चार चरणों के चुनाव देशभर में संपन्न होने के बाद अब फिर से सैलानियों की तादाद बढ़ने लगी है. गौरतलब है कि सैलानी अपनी पर्सनल गाड़ी के अलावा बस, ट्रेन और एरोप्लेन से भी देश के दूसरे भाग से हिमाचल पहुंच रहे हैं. इससे यहां के व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलने वाले है.

गुजरात के बड़ोदरा से आए सैलानी दीपक यादव ने कहा कि चुनाव संपन्न होने और वोटिंग करने के बाद 10 दिनों की छुट्टी पर इस प्रचंड गर्मी में परिवार के साथ हिमाचल के ठंडी वादियों का आनंद लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि उनका बहुत समय से शिमला, मनाली घुमने का प्लान बन रहा था, जो अब जाकर पूरा हो रहा है.

मौसम की बात करें तो देश के कई भागों में गर्मी का प्रकोप है, ऐसे में बहुत सारे सैलानी हिमाचल में गर्मी से राहत लेने को पहुंच रहे हैं. चुनाव के कारण पिछले कुछ दिनों से इनकी संख्या में कमी देखी जा रही थी. लोकसभा चुनाव के बढ़ते चरण के साथ सैलानियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे हिमाचल की बात की जाए तो यहां सांतवे चरण में एक जून को चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल में लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसका सैलानियों को ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: सैलानियों को लुभा रहा हिमाचल का कूल वेदर, पर्यटकों की पसंद बने बर्फ से लदे पहाड़, एवलांच का खतरा बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.