ETV Bharat / state

अब पुलिस कांस्टेबल नहीं नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स कहिए जनाब, नवरात्रि में लोक सेवा आयोग विज्ञापित करेगा पुलिस विभाग में 1250 पद - Himachal Police Dept Recruitment - HIMACHAL POLICE DEPT RECRUITMENT

HPPSC will recruit 1250 posts in Police Department: हिमाचल पुलिस विभाग में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. नवरात्रि के दौरान हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पुलिस विभाग में 1250 पद विज्ञापित करेगा. वहीं, पुलिस कांस्टेबल भर्ती को अब नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स कहा जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 9:10 PM IST

शिमला: इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं. पुलिस विभाग में भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए नवरात्रि में शुभ समाचार आ रहा है. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग 1250 से अधिक पदों पर भर्ती करेगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर एक बदलाव देखने को मिलेगा. अब इस भर्ती को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की बजाय ड्रग एब्यूज यानी नशे की बुराई के खिलाफ कमांडो फोर्स के जवानों की भर्ती कहा जाएगा. यानी पदनाम कमांडो फोर्स होगा न कि पुलिस कांस्टेबल. बाकी शर्तें वही रहेंगी.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद लोकसेवा आयोग से पुलिस विभाग ने फाइल मंगवा कर पदनाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की है. अब लोकसेवा आयोग अक्टूबर के पहले पखवाड़े की शुरुआत में ही पदों को विज्ञापित करेगा. बड़ी बात ये है कि भर्ती होने वाले युवक और युवतियां कमांडो फोर्स का हिस्सा कहलाएंगी और उनकी भर्ती डोप टेस्ट सफलता से पास होने के बाद ही होगी. इस बार पहली दफा ये डोप टेस्ट जोड़ा गया है. कारण ये है कि जिन युवा कमांडो फोर्स के सदस्यों ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ना है, वो खुद इसका शिकार नहीं होने चाहिए.

एक साल से देख रहे थे राह: हिमाचल प्रदेश के युवा एक साल से इस भर्ती की राह देख रहे थे. राज्य सरकार ने 14 सितंबर 2023 को पहले 1226 पद भरने को लेकर कैबिनेट मीटिंग में निर्णय किया था. फिर पदों की संख्या भी बढ़ाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई. महिलाओं के लिए कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर तीस फीसदी किया गया. पहले ये भर्ती पुलिस विभाग खुद करता था, लेकिन जयराम सरकार के समय धांधली होने के बाद फैसला लिया गया कि भर्ती लोकसेवा आयोग को दी जाए.

लोकसेवा आयोग ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया था. एनआईसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) की सहायता से ये सॉफ्टवेयर बना और फिर इसका परीक्षण भी सफलता से किया गया. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार क्लास थ्री पदों पर भर्ती कर रहा है. पुलिस विभाग के ये पद क्लास थ्री श्रेणी में आते हैं.

यहां दिलचस्प बात ये है कि लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर स्वयं एक आईपीएस अफसर रहे हैं और भारतीय सेना से कैप्टन के तौर पर सेवानिवृत हैं. ईमानदार छवि, भारतीय सेना की बैकग्राउंड और आईपीएस अफसर की सेवा के अनुभवों के कारण कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर तकनीकी मामलों के भी माहिर हैं. वे तकनीक के विभिन्न पहलुओं के जानकार हैं और सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर की जानकारी रखते हैं.

उल्लेखनीय है कि इस बार 1250 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है. इसमें से महिलाओं के लिए 292 पद रखे गए हैं. भर्ती में ग्राउंड टेस्ट के तहत फिटनेस परखने के लिए इस बार सौ मीटर रेस को भी जोड़ा गया है. आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है. इसके अलावा पुरुष वर्ग के लिए पदों की संख्या 870 रहेगी. चालकों सहित अन्य पद भी भरे जाने हैं. राज्य सरकार ने इस साल जून महीने में हुई कैबिनेट भर्ती में 1226 पदों में 30 पद और जोड़े हैं. आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द पद विज्ञापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: रिटायर पटवारी को दी थी री-इंगेजमेंट, सुक्खू सरकार ने किया तबादला तो हाईकोर्ट ने लगाई रोक, चार हफ्ते में मांगा जवाब

शिमला: इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं. पुलिस विभाग में भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए नवरात्रि में शुभ समाचार आ रहा है. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग 1250 से अधिक पदों पर भर्ती करेगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर एक बदलाव देखने को मिलेगा. अब इस भर्ती को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की बजाय ड्रग एब्यूज यानी नशे की बुराई के खिलाफ कमांडो फोर्स के जवानों की भर्ती कहा जाएगा. यानी पदनाम कमांडो फोर्स होगा न कि पुलिस कांस्टेबल. बाकी शर्तें वही रहेंगी.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद लोकसेवा आयोग से पुलिस विभाग ने फाइल मंगवा कर पदनाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की है. अब लोकसेवा आयोग अक्टूबर के पहले पखवाड़े की शुरुआत में ही पदों को विज्ञापित करेगा. बड़ी बात ये है कि भर्ती होने वाले युवक और युवतियां कमांडो फोर्स का हिस्सा कहलाएंगी और उनकी भर्ती डोप टेस्ट सफलता से पास होने के बाद ही होगी. इस बार पहली दफा ये डोप टेस्ट जोड़ा गया है. कारण ये है कि जिन युवा कमांडो फोर्स के सदस्यों ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ना है, वो खुद इसका शिकार नहीं होने चाहिए.

एक साल से देख रहे थे राह: हिमाचल प्रदेश के युवा एक साल से इस भर्ती की राह देख रहे थे. राज्य सरकार ने 14 सितंबर 2023 को पहले 1226 पद भरने को लेकर कैबिनेट मीटिंग में निर्णय किया था. फिर पदों की संख्या भी बढ़ाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई. महिलाओं के लिए कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर तीस फीसदी किया गया. पहले ये भर्ती पुलिस विभाग खुद करता था, लेकिन जयराम सरकार के समय धांधली होने के बाद फैसला लिया गया कि भर्ती लोकसेवा आयोग को दी जाए.

लोकसेवा आयोग ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया था. एनआईसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) की सहायता से ये सॉफ्टवेयर बना और फिर इसका परीक्षण भी सफलता से किया गया. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार क्लास थ्री पदों पर भर्ती कर रहा है. पुलिस विभाग के ये पद क्लास थ्री श्रेणी में आते हैं.

यहां दिलचस्प बात ये है कि लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर स्वयं एक आईपीएस अफसर रहे हैं और भारतीय सेना से कैप्टन के तौर पर सेवानिवृत हैं. ईमानदार छवि, भारतीय सेना की बैकग्राउंड और आईपीएस अफसर की सेवा के अनुभवों के कारण कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर तकनीकी मामलों के भी माहिर हैं. वे तकनीक के विभिन्न पहलुओं के जानकार हैं और सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर की जानकारी रखते हैं.

उल्लेखनीय है कि इस बार 1250 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है. इसमें से महिलाओं के लिए 292 पद रखे गए हैं. भर्ती में ग्राउंड टेस्ट के तहत फिटनेस परखने के लिए इस बार सौ मीटर रेस को भी जोड़ा गया है. आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है. इसके अलावा पुरुष वर्ग के लिए पदों की संख्या 870 रहेगी. चालकों सहित अन्य पद भी भरे जाने हैं. राज्य सरकार ने इस साल जून महीने में हुई कैबिनेट भर्ती में 1226 पदों में 30 पद और जोड़े हैं. आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द पद विज्ञापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: रिटायर पटवारी को दी थी री-इंगेजमेंट, सुक्खू सरकार ने किया तबादला तो हाईकोर्ट ने लगाई रोक, चार हफ्ते में मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.