ETV Bharat / state

बॉलीवुड "क्वीन" कंगना के सामने चुनावी मैदान में होंगे हिमाचल के "युवराज" विक्रमादित्य सिंह! मंडी सहित पूरे राज्य में अटकलों का बाजार गर्म - Himachal Mandi Lok Sabha Seat 2024

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 10:36 AM IST

Kangana Ranaut VS Vikramaditya Singh
मंडी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कंगना का मुकाबला सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह से हो सकती है.

ग्लैमरस मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस, कंगना के मुकाबले प्रतिभा सिंह को टिकट देने के मुड में नहीं है. इस बार उनके बेटे सह हिमाचल की सुक्खू सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर पार्टी दांव खेलने का मन बना रही है. अगर ऐसा होता है तो दोनों के बीच मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा.

शिमला: कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा की चार और विधानसभा उपचुनाव की छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर पशोपेश में हैं कि टिकट किसे दें और किसे नहीं. ताजा उदाहरण हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट का है. यहां से बीजेपी ने बॉलीवुड की "क्वीन" कंगना रनौत को टिकट दिया है, जो जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुईं हैं. वहीं इस सीट से कांग्रेस की ओर से लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य का नाम आने से प्रदेश में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. उनका यह नाम दिल्ली में आयोजित हुए कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक आगे किया गया.

विक्रमादित्य लगातार रहे हैं कंगना पर हमलावर
विक्रमादित्य सिंह हाल के दिनों में कंगना रनौत पर लगतार हमला बोल रहे हैं. चाहे वह कंगना के गौ मांस खाने को लेकर बयानबाजी हो या फिर आपदा के समय कंगना की अनुपस्थति को लेकर हो, लोक निर्माण मंत्री ने कंगना पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है. वहीं कंगना भी पलटवार करने में पीछे नहीं है. वो भी कांग्रेस के बयानबाजी का डटकर मुकाबला करती हुई नजर आ रही है.

प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने के लग रहे थे कयास
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के इस सीट से लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. प्रतिभा सिहं के चुनाव लड़ने को लेकर कभी हां कभी नहीं की वजह से कांग्रेस भी टिकट को लेकर निर्णय नहीं ले पा रही थी. अब दिल्ली में आयोजित हुए कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक के बाद जो बाते सामने से आ रही है उसमें कांग्रेस मंडी लोकसभा सीट से कंगना के खिलाफ लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को टिकट देने पर कांग्रेस पार्टी विचार रही है. बैठक में विक्रमादित्य सिंह का नाम आगे सीनियर नेताओं तक पहुंचा दिया गया है. अगर उनका नाम मंडी सीट से कांग्रेस की ओर से फाइनल होता है तो यह मुकाबला क्वीन बनाम युवराज का बड़ा ही दिलचस्प हो जाएगा.

तेज तर्रार नेताओं में होती हैं विक्रमादित्य सिंह की गिनती
विक्रमादित्य सिंह की गिनती तेज तर्रार नेताओं में होती है. वे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेट हैं. ऐसे इसे लेकर पार्टी के आलाकमान की ओर स कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. इस पर अंतिम निर्णय पार्टी को ही लेना है. ऐसे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्नहोत्री ने मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की बात मीडिया में कही थी. उन्होंने कहा था कि प्रतिभा सिंह मंडी से चुनाव क्यों नहीं लड़ेगी, वो सीटिंग एमपी है, हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष है, उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.

मंडी सीट की गतिविधियों को जानने के इच्छुक पूरा देश
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने कंगना रनौत को जब से प्रत्याशी बनाया है तब से ही इस सीट पर ग्लैमर का तड़का लग गया है. पूरे देश की नजर इस सीट पर गड़ गई है. यहां की गतिविधियों को पूरा देश जानना और पढ़ना चाहता है. इस सीट को भारत की पटल लाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भी कथित तौर पर बहुत बड़ा हाथ रहा. सुप्रिया की कथित टिप्पणी भले ही अभद्र थी, लेकिन इसने पूरे देश का ध्यान इस ओर खींचा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के चुनावी अंगना में कंगना की खनक, बॉलीवुड क्वीन ने हैक किया प्रचार, मीडिया में छाई मंडी सीट - Mandi Lok Sabha Seat 2024

Last Updated :Apr 7, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.