ETV Bharat / state

गजब! हिमाचल में चुनाव के पहले ही वोटिंग शुरू, बैलेट पेपर के माध्यम से रामपुर में हुआ मतदान - Himachal Election Commission 2024

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 10:16 PM IST

Updated : May 24, 2024, 10:25 PM IST

Himachal Lok Sabha and Assembly By Election 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर एक जून को चुनाव होना है. इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं शुक्रवार को कुछ लोगों ने चुनाव के पहले ही बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डालकर मताधिकार का प्रयोग किया.

Himachal Lok Sabha and Assembly By Election 2024
हिमाचल में चुनाव से पहले रामपुर में डाली गई वोट (फोटो- ईटीवी भारत)

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में चुनाव होने हैं. लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर चुनाव एक जून को होने हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग की ओर से तैयारी तेजी से चल रही है. इसी बीच रामपुर विधानसभा क्षेत्र में देखा गया कि यहां चुनाव से पहले ही लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके वोट डाले. अब आप भी सोच रहे होंगे, आखिर चुनाव की तय तारीख के पहले वोटिंग कैसे हो रहा है. आइए आपकों बताते हैं इसके पीछे का कारण.

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा में चुनावी ड्यूटी पर नियुक्त किए गए अधिकारी और कर्मचारी के लिए चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि ऐसे अधिकारी या कर्मचारी जो चुनाव के दौरान अपनी सेवा देंगे, वे चुनाव की निर्धारित तारीख (1 जून) के पहले ही मतदान का प्रयोग कर लेंगे, ताकि चुनाव के दिन वे निश्चिंत से ड्यूटी कर सके.

इसी के तहत शुक्रवार को ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों ने बैलेट पेपर के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया. चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों- कर्मचारियों को फॉर्म-12 के आधार पर बैलेट पेपर जारी किए गए थे, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहें. इनके लिए रामपुर बुशहर के कालेज में फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया था. इस दौरान रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 787 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है.

वहीं इस दौरान लोक सभा चुनाव 2024 में रामपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मचारियों का दूसरा पूर्वाभ्यास जीबी पंत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामपुर ने बताया कि "इस प्रशिक्षण में आगामी 01 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैनात अधिकारियों को निर्वाचान सामग्री, ईवीएम मशीन, वीवीपेट, मॉक पोल, राजनैतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंट के रोल, मतदान केंद्र में पहुंचने का समय, मतदान केंद्र में मोबाइल फोन साथ न रखने, मतदान के समय वोटिंग मशीन और वीवीपेट को ऐसे स्थान पर स्थापित करना, जहां मतदान की गोपनीयता बनी रहे, आदि की विस्तृत जानकारी दी गई".

जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी रामपुर विधान सभा क्षेत्र से बाहर शिमला ग्रामीण, चौपाल और ठियोग के लिए लगी है, उनकों 27 और 28 मई को रवाना किया जाएगा. उनका तीसरा और अंतिम पूर्वाभ्यास 29 मई को उनके संबंधित पोलिंग स्टेशन में होगा. रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जो अधिकारी और कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में तैनात होगें उनका भी अंतिम और तीसरा पूर्वाभ्यास 29 मई को होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल से चुनाव आयोग के पास पहुंची 1406 शिकायतें, इन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, जानें कितनी कंप्लेंट्स का हुआ निपटारा?

Last Updated : May 24, 2024, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.