ETV Bharat / state

"ये लोग भूल जाएं कि ये डरा धमकाकर मुझे भगा देंगे, मैं कहीं नहीं जाने वाली"... कंगना का कांग्रेस को करारा जवाब - KANGANA ON VIKRAMADITYA SINGH

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:59 PM IST

Updated : May 1, 2024, 7:10 PM IST

VIKRAMADITYA SINGH
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कंग्रेस पर जमकर हमला बोला

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने एक बार विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोला है. कहा कि यहां के सहजादे उनके ऊपर अनाप-शनाप भाषण बयानबाजी करते रहते हैं. कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मुझे बोलत हैं हिमाचल छोड़ने को. पढ़िए पूरी खबर...

जनसभा को संबोधित करती मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत

शिमला: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी हुईं हैं. इस दौरान वो कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर लगातार हमलावर दिख रहीं हैं. साथ ही कंगना विभिन्न परिधानों और अलग-अलग धर्मस्थलों में भी पहुंच कर ऊपर वाले से जीत का आशीर्वाद ले रहीं हैं. इसी दौरान कंगना ने भीमकाली के मंदिर में मां के दर्शन किए.

मां के दर्शन के बाद से कंगना ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद विभिन्न गावों सराहन, किन्नू, दोफदा, मशनू व गोपालपुर में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से जन समर्थन मांगा. कंगना रनौत ने जगह-जगह भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

कंगना ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी भला बुरा कहते हैं. समाज ने लड़कियों पर हमेशा आरोप लगाया है. इसी कारण लड़कियों का, जो विकास होना चाहिए था, वो नहीं हुआ. कंगना ने आगे कहा कि यही कारण है कि यहां के सहजादे मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं. कहते हैं कि मैं अपविरत्र हूं, मुझे हिमाचल छोड़कर चले जाना चाहिए. अगल-अलग तरह की परिधान परहने पर कहते हैं कि मैं फिल्मों की शूटिंग के लिए आई हूं.

कंगना ने कहा कि पहाड़ी लड़कियां बहुत मजबूत होती है. यहां महिलाएं बच्चों को पीछे बांध कर पहाड़ पर चढ़ती हैं और अपना काम करती हैं . कंगना ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि ये लोग भूल जाएं कि ये डरा धमकाकर मुझे भगा देंगे, मैं कहीं नहीं जाने वाली. मैं यहीं रहकर आपलोगों की सेवा करूंगी. कंगना ने आगे कहा कि मैं मोदी जी का डाकिया बनकर, आपलोगों का डाकिया बनकर लोकसभा में आपकी बात रखूंगी.

कंगना ने कहा कि रामपुर में पर्यटन के लिए आपार संभावनाएं है. यहां पर पर्यटन को लेकर कुछ भी नहीं हुआ है. अगर यहां पर पर्यटन बढ़ता तो रोजगार के कई अवसर सृजित होते.

ये भी पढ़ें: 10 सालों से भाजपा का गढ़ रहे मंडी में कांग्रेस की राह नहीं आसान, 'क्वीन' Vs 'किंग' में कड़ा मुकाबला

Last Updated :May 1, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.