ETV Bharat / state

मित्रों की सरकार चला रहे हैं चिड़िया जैसे दिल वाले सीएम, विधायकों को करते हैं जलील, जल्द गिरेगी सरकार: राजेंद्र राणा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 1:56 PM IST

Himachal Pradesh Congress Crisis: राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर कई निशाने साधे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर बड़े आरोप लगाते हुए दावा किया है कि हिमाचल की सरकार जल्द गिरने वाली है.

Himachal Congress
Himachal Congress

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामें के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में ताजा बयान कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा की ओर से आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधे-सीधे कई तीखे हमले किए हैं. उन्होंने सीधे-सीधे कहा है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार आने वाले दिनों में गिर जाएगी और इसके लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार होगा.

हिमाचल में कांग्रेस नहीं मित्रों की सरकार, विधायकों को किया जाता है बेइज्जत

राजेंद्र राणा ने सुखविंदर सरकार पर विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नहीं बल्कि सुखविंदर सुक्खू और उनके दोस्तों की सरकार चल रही है. इस सरकार में चुने हुए विधायकों की नहीं सुनी जाती सिर्फ मित्रों की चलती है. राजेंद्र राणा के मुताबिक विधायकों की ओर से इसकी शिकायत आलाकमान से भी की गई थी और मुख्यमंत्री को बदलने के लिए भी कहा गया था लेकिन आलाकमान ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके कारण ये हालात पैदा हुए हैं. राज्यसभा के लिए हिमाचल से पार्टी को कोई उम्मीदवार नहीं मिला, जिसके बाद हम 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके एक हिमाचली को राज्यसभा पहुंचाया है.

"सरकार को सवा साल हो गया. हमने हाइकमान को कई बार बताया कि हिमाचल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री विधायकों को जलील और अपमानित करते हैं. विधायकों के काम नहीं किए जाते. हिमाचल में कांग्रेस की नहीं सुक्खू जी के मित्रों की सरकार है. कई बार बोलने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद राज्यसभा चुनाव में हमने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास प्रदेश में ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं था जो राज्यसभा में जा सके. हम 9 विधायकों को मिलकर हिमाचल के स्वाभिमान, हिमाचलियों के हितों की रक्षा की है और हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति को राज्यसभा पहुंचाया है."- राजेंद्र राणा, कांग्रेस के बागी विधायक

"चिड़िया का दिल है मुख्यमंत्री के पास"

राजेद्र राणा ने मुख्यमंत्री पर एक और हमला करते हुए कहा कि सीएम सुक्खू का दिल बहुत छोटा है. मुख्यमंत्री को बड़े दिलवाला होना चाहिए लेकिन उनका दिल चिड़िया के दिल जैसा है. राजेंद्र राणा ने ये हमला वीरभद्र सिंह की प्रतिमा ना लगाने पर किया है.

"जिसने वीरभद्र की प्रतिमा के लिए 2 गज जमीन नहीं दी. इससे आप मुख्यमंत्री की सोच का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक चिड़िया के दिल के बराबर सीएम का दिल है, मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना दिल भी बड़ा करना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह हमें आकर मिले हैं. वो भी इस मुख्यमंत्री से परेशान है और मुझे लग रहा है कि आने वाले दिनों में बहुत कुछ होने वाला है. प्रदेश के कई कांग्रेस के विधायक हमारे साथ आना चाहते हैं और जल्द ही ये सरकार गिने वाली है."- राजेंद्र राणा, कांग्रेस के बागी विधायक

"सबसे बड़े झूठे हैं सुखविंदर सुक्खू"

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कई बार कह चुके हैं कि बागी विधायक पछता रहे हैं और कॉल कर रहे हैं. राजेंद्र राणा ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सबसे बड़े झूठे हैं और क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों ने सोच-समझकर अपना फैसला लिया है. कुछ और कांग्रेस विधायक भी सीएम सुक्खू से त्रस्त हैं.

"हमने कहा था कि हिमाचल प्रदेश को बचाना है तो सुखविंदर सुक्खू को मुख्यमंत्री पद से हटाकर किसी और मुख्यमंत्री बना दीजिए. लेकिन हाइकमान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. इसलिये आज देश की तरह हिमाचल में भी ताश के पत्तों की तरह कांग्रेस बिखर गई है. हिमाचल के मुख्यमंत्री देश के सबसे झूठे मुख्यमंत्री हैं. वो कह रहे हैं कि हम वापस आना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं. वो सरासर झूठ बोल रहे हैं. विधायकों ने सोच समझकर ये फैसला लिया है और कुछ और विधायक भी आना चाहते हैं."- राजेंद्र राणा, कांग्रेस के बागी विधायक

"जल्द गिरेगी सरकार, जनता बताएगी कौन है काला नाग"

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शुक्रवार को सोलन की एक जनसभा में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को काला नाग कहा था. राजेंद्र राणा ने एक बार फिर चुनाव गारंटियां पूरी ना करने को लेकर सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने नौकरी और रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं का मुद्दा उठाया. राजेंद्र राणा ने दावा किया है कि जल्द ही हिमाचल की कांग्रेस सरकार गिर जाएगी.

"पिछले सवा साल में प्रदेश की क्या हालत हो गई है. नौजवान एग्जाम देकर रिजल्ट के इंतजार में सड़कों पर हैं. वादे और गारंटियां पूरी नहीं हो रही हैं. मित्रों के लिए काम हो रहें है और चुने विधायकों को जलील किया जा रहा है. सीएम सुक्खू को लगता है कि जो विधायक हमारे साथ आना चाहते हैं उनके साथ पुलिस की सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई है. क्योंकि उन्हें डर है कि वो भी ना भाग जाएं. इस मुख्यमंत्री ने हिमाचल को बैक गेयर में डाल दिया है. जो भी हिमाचल के साथ खिलवाड़ करेगा हम उसका विरोध करेंगे."- राजेंद्र राणा, कांग्रेस के बागी विधायक

गौरतलब है कि राजेंद्र राणा ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी और अब वो चंडीगढ़ के ललित होटल में अन्य बागी विधायकों के साथ हैं. बीते कई महीनों से वो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे और सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर बयानों तक में सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे. उन्होंने चुनावी गारंटियों और वादों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को कई बार चिट्ठी भी लिखी थी. खासकर युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर वो सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. लेकिन ये पहली बार है जब उन्होंने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू का जयराम पर तंज, बहुमत है नहीं लगे करने ऑपरेशन लोटस की बात

Last Updated :Mar 2, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.