ETV Bharat / state

हेमंत कुमार जल शक्ति विभाग में बने चीफ इंजीनियर, 5 बीडीओ का भी ट्रांसफर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 6:42 AM IST

Hemant Kumar Promote Chief Engineer in Jal Shakti Department
Hemant Kumar Promote Chief Engineer in Jal Shakti Department

Hemant Kumar Promote Chief Engineer in Jal Shakti Department: हिमाचल प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार की पदोन्नति कर चीफ इंजीनियर बनाया है. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग में पांच बीडीओ को ट्रांफसर कर पोस्टिंग दी गई है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को जल शक्ति विभाग में एक अधिकारी हेमंत कुमार को पदोन्नति दी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत पांच बीडीओ को भी ट्रांसफर किया गया है. हेमंत कुमार की पदोन्नति और बीडीओ के ट्रांसफर को लेकर सरकार द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं. एक आदेश में जल शक्ति विभाग में अधीक्षण अभियंता पद पर सेवाएं दे रहे हेमंत कुमार को पदोन्नित करके चीफ इंजीनियर बनाया गया है. जिन्हें अभी पदोन्नति के बाद पोस्टिंग नहीं दी गई है. इस बारे में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. जिसके बाद उन्हें विभाग द्वारा पोस्टिंग भी दी जाएगी.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2024/hp-mnd-transferoffivebdosinshimla-img-02-10013_05022024201014_0502f_1707144014_131.jpg
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2024/hp-mnd-transferoffivebdosinshimla-img-02-10013_05022024201014_0502f_1707144014_131.jpg

ग्रामीण विकास विभाग में बीडीओ का ट्रांसफर: वहीं, ग्रामीण विकास विभाग में पांच बीडीओ को भी इधर उधर किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रियतु मंडल ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं. इसके मुताबिक हमीरपुर में बमसन के लिए बदले गए बीडीओ सिकंदर को अब मंडी जिले के विकासखंड बल्ह का बीडीओ लगाया गया है. इसी तरह से विकासखंड ठियोग के बीडीओ कंवर तन्मय को जिला कांगड़ा के तहत विकासखंड नगरोटा का बीडीओ लगाया गया है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2024/hp-mnd-transferoffivebdosinshimla-img-02-10013_05022024201014_0502f_1707144014_131.jpg
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2024/hp-mnd-transferoffivebdosinshimla-img-02-10013_05022024201014_0502f_1707144014_131.jpg

आदेश के बाद इधर उधर किए बीडीओ: इसके अलावा स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट में तैनात बीडीओ को जिला कांगड़ा के तहत नूरपुर विकासखंड का बीडीओ लगाया गया है. विकासखंड लंबाहों के लिए ट्रांसफर किए गए बीडीओ के तबादला आदेश अब रद्द कर दिए गए हैं. वहीं, इसके अलावा जिला कांगड़ा के तहत विकासखंड पंचरूखी में तैनात बीडीओ को अब विकासखंड लंबाहों का बीडीओ लगाया गया है.

ये भी पढे़ं: कौन होंगे हिमाचल कांग्रेस के लकी फोर, लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट तलाशने को दिल्ली में हुआ मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.