ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सीजन का सबसे गर्म दिन, 45 के पार पहुंचा पारा, 80 लाख यूनिट तक पहुंची बिजली की खपत - heat wave in Rewari

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 3:59 PM IST

Heat Wave in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में सीजन का सबसे गर्म दिन शुक्रवार रहा. जहां पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया. गर्मी अब लोगों को ही नहीं बल्कि बेजुबानों को भी सताने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी औऱ अधिक बढ़ सकती है. जिसके चलते पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Heat Wave in Rewari
Heat Wave in Rewari (ईटीवी रेवाड़ी)

रेवाड़ी: हरियाणा में प्रचंड गर्मी के चलते तापमान बढ़ गया है. रेवाड़ी में भी भीषण गर्मी का तांडव जारी है. शुक्रवार को जिले में सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. रेवाड़ी का तापमान इस सीजन में पहली बार 45 डिग्री के पार पहुंच गया. झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. लोगों को बरसात का इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है.

अभी और बढ़ेगा तापमान!: वहीं, रेवाड़ी में गुरुवार को 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. लेकिन इतनी भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन तक गर्मी ज्यादा बनी रहेगी और तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में सावधानियां बरतनी चाहिए. तेज धूप के कारण दोपहर तक गर्मी ने लोगों का जमकर पसीना निकाला. अधिकतम तापमान इस सीजन में पहली बार 45.5डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. रात का तापमान अभी कम चल रहा है.

शहर में बढ़ी मरीजों की संख्या: सुबह 10 बजे के बाद बाजार से भीड़ गायब हो जाती है. दोपहर के समय दुकानदार अपनी दुकानों पर आराम कर रहे हैं और बाजारों में लोगों का आना-जाना कम है. इस मौसम में उल्टी दस्त बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. जिससे डॉक्टर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं. साथ ही भरी गर्मी का प्रभाव शुरू होने के बाद AC और कूलर का उपयोग बढ़ते ही बिजली की खपत बढ़ने लगी है. इस समय बिजली की खपत 80 लाख यूनिट के आसपास पहुंच चुकी है. बिजली की मांग 100 लाख यूनिट पर पहुंचने की उम्मीद है. लेकिन लोगों को गर्मी में बार-बार पावर कट का भी सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 'आग' उगल रहा सूरज, 47 डिग्री पहुंचा तापमान, एडवाइजरी जारी - Haryana Weather Updates

ये भी पढ़ें: सोनीपत में डेंटल क्लीनिक में लगी आग, दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने पाया काबू - Fire In Clinic In Sonipat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.