ETV Bharat / state

गर्मी का कहर बरकरार, चिलचिलाती धूप में घर से निकलना हुआ दुश्वार - heat wave in Sirohi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 6:08 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:33 PM IST

प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह सिरोही में भी गर्मी के तेवरों से लोगों का हाल बेहाल है. माउंट आबू भी इस कहर से बच नहीं पाया है. इस बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.

Heat continues to wreak havoc
सिरोही में गर्मी का कहर बरकरार (ETV Bharat Sirohi)

गर्मी से राहत के लिए माउंट आबू पहुंचे पर्यटक (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही. अरावली पर्वत शृंखला की गोद में बसे सिरोही जिले में आबूरोड समेत समूचे जिले में सप्ताहभर से गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चिलचिलाती धूप और आसमान से बरसती आग में घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. इस बीच गांवों में थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल पर कटने वाली बिजली आग में घी डालने का काम कर रही है.

बुधवार को आबूरोड में अधिकतर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. यही हाल सिरोही जिले के विभिन्न हिस्सों का है. पिछले तीन-चार दिन से आबूरोड में अलग-अलग इलाकों में पालिका प्रशासन ने सड़कों पर पानी छिड़कवाने की कवायद शुरू की है, लेकिन वह भी गर्मी से राहत दिलाने में कारगर साबित नहीं हो रही है. घरों में पंखे व कूलर भी तपिश से राहत दिलाने में बेअसर साबित हो रहे हैं.

पढ़ें: गर्मी ने बढ़ाई बिजली की डिमांड, करोड़ों यूनिट की अतिरिक्त खरीद भी पड़ रही कम, कटौती से आमजन परेशान - Demand Of Electricity Increased

वहीं प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी तपिश का दौर देखा जा रहा है. माउंट आबू में भी तापमान 35 डिग्री के पार हो गया है. माउंट आबू पहुंचे पर्यटक आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों के जरिए गर्मी से बचने का जतन कर रहे हैं. गुजरात से माउंट आबू आ रहे पर्यटक कुछ राहत महसूस कर रहे हैं. गुजरात के शहरों का तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

पढ़ें: अलवर-चाकसू में पेयजल संकट गहराया, महिलाओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - Summer Season

भट्टी की मानिंद तपती सड़कें: आसमान से बरसते अंगारों के कारण सुबह 9-10 बजे से ही कोलतार व सीमेन्ट की सड़कें भट्टी की मानिंद तपती रहीं. वाहन चालकों को लू के थपेड़े सहते हुए वाहन चलाने को बाध्य होना पड़ा. दुपहिया वाहन चालकों में से अधिकतर के चेहरे तेज धूप के कारण लाल हुए नजर आए. महिलाएं सिर पर स्कार्फ बांधकर तो युवा सिर पर कैप लगाकर व आंखों पर गोगल्स पहन कर चलते नजर आए. भर दोपहरी में तो शहर से होकर गुजरते पालनपुर-पिण्डवाड़ा-उदयपुर फोर लेन पर वाहनों की आवाजाही बेहद कम नजर आई.

पढ़ें: राजस्थान में लू के थपेड़ों के बीच चिकित्सा विभाग का अलर्ट, भीषण गर्मी में इस तरह रखें अपना ख्याल - Heat Wave In Rajasthan

पेय पदार्थों की बढ़ी डिमांड: गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही कोल्ड-ड्रिंक्स, लस्सी, छाछ, दही, जूस, गन्ना-रस, आइसक्रीम, फालुदा, कुल्फी, तरबूज फल व नींबू की डिमांड में अचानक उछाल आ गया है. नींबू बाजार में डेढ़ सौ से दो सौ रुपए की कीमत पर बिकने से जरूरतमंदों व निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए तो नींबू की शिकंजी भी नसीब में नहीं रही. गांवों में जिन-जिन काश्तकारों के यहां गाय-भैंस जैसे पालतू पशु हैं, वहां छाछ लेने वालों की सुबह-सुबह ही खासी भीड़ लगनी शुरू हो जाती है.

Last Updated : May 22, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.