ETV Bharat / state

छात्र नेता टोनी यादव की हत्या मामले में फैसला सुरक्षित, साल 2002 में DBS कॉलेज में दो छात्र गुटों में हुआ था विवाद, गनर की बंदूक से चली थी गोली - student leader Tony Yadav

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 12:52 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

शहर के चर्चित डीबीएस काॅलेज छात्रनेता मर्डर केस में बहस के बाद फैसला सुरक्षित (murder case of student leader) कर लिया गया है. अब 27 मार्च को कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी.

कानपुर : शहर के बेहद चर्चित मामलों में शामिल छात्र नेता टोनी यादव की हत्या के मामले में फैसला सुरक्षित कर लिया गया. गुरुवार को एडीजे प्रथम राजेश चौधरी की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. अब कोर्ट इस मामले में 27 मार्च को फैसला सुनाएगी.

जानिए क्या था मामला : बता दें साल 2002 के इस मामले में कानपुर के बर्रा में जब दो छात्र गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई थी, तब जमकर दोनों पक्षों की ओर से गोलियां व बम चले थे. एक गुट के छात्र नेता के गनर की गोली से दूसरे गुट के छात्र नेता टोनी यादव की मौत हो गई थी. उसके बाद कानपुर में इतना अधिक बवाल हुआ था, कि कुछ समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था. पूर्व सीएम तक ने इस मामले की रिपोर्ट मांगी थी. करीब 22 सालों बाद इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर दिया. मामले में एक गुट के गनर एसपी द्विवेदी को ही दोषी माना गया है और अब 27 मार्च को सजा सुनाई जाएगी.


सांत्वना देने पहुंचे थे पूर्व सीएम अखिलेश व शिवपाल यादव : इस पूरे मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने बताया, कि 26 अगस्त 2002 का दिन था. उस समय वह खुद डीबीएस कॉलेज से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे थे. जबकि, दूसरी ओर से छात्र नेता संदीप ठाकुर मैदान में थे. संदीप मौजूदा समय में भाजपा दक्षिण की राजनीति में सक्रिय रहते हैं. मनोज ने कहा, कि एक बात पर दोनों छात्र गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा, कि मारपीट होने लगी. छात्र नेता टोनी यादव ने संदीप गुट के गनर एसपी द्विवेदी से बंदूक छिनने का प्रयास किया, जिसमें गोली चल गई. इससे टोनी की मौके पर मौत हो गई थी. इस मामले में कोर्ट ने संदीप, उनके पिता, भाई और गनर को दोषी माना था. हालांकि, मुकदमे के दौरान संदीप, पिता व भाई को बरी किया गया है और गनर के खिलाफ फैसला सुरक्षित कर लिया गया है. मनोज सिंह ने कहा, जब टोनी की हत्या हुई थी तब पूर्व सीएम अखिलेश यादव व सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव सांत्वना देने आए थे.

यह भी पढ़ें : कोसी इलाके के दो बाहुबली नेता फिर आमने-सामने, गठबंधन के सहारे 'राजनीतिक संजीवनी' की उम्मीद - Bihar Bahubali Leader

यह भी पढ़ें : मुज़फ्फरनगर कोर्ट ने हत्या में महिला समेत तीन को आजीवन कारावास की सुनाई सजा - Muzaffarnagar Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.