ETV Bharat / state

मसौढ़ी में वोटर कार्ड के साथ लोगों ने ली शपथ, सेविका दीदीयों ने मेहंदी लगाकर किया जागरुक - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 10:07 AM IST

मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान
मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान

Voter Awareness Campaign: मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान का असर देखने को मिल रहा है. यहां जिला प्रशासन की पहल पर मतदाताओं ने अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ 'अपना फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है' का शपथ लिया.

पटना: लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गांव से लेकर शहर तक चुनावी बयार बह रही है. जिला प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा. गांव से लेकर शहर तक हर-हर-घर दस्तक अभियान के तहत पटना से सटे मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वीप के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदीयों, टोला सेवकों के द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई.

मसौढ़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: जिला प्रशासन की पहल पर जागरुकता अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर शपथ दिलाई गई. यहां गांव के लोगों ने हाथों में वोटर आईडी कार्ड लेकर 'अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना है', 'थकेंगे नहीं रुकेंगे नहीं, वोट जरूर करेंगे हम' जैसे स्लोगन के साथ मतदान की शपथ ली. इस दौरान लोगों से अपने एक वोट के अधिकार को पहचानने की बात कही गई.

मेंहदी लगाकर किया जागरुक: हर जगह स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. अभियान में शामिल जीविका दीदी और आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं द्वारा घरों को नॉक करते हुए मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया समझाई जा रही है. इसके अलावा रंगोली कार्यक्रम, हाथों में मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आदि कर उन सभी महिला मतदाताओं को समझाया सिखाया जा रहा है.

मसौढ़ी में मतदान प्रतिशत बढ़ाना लक्ष्य: अनुमंडल प्रशासन द्वारा गठित टीम में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, मनरेगा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है. बताया गया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मसौढ़ी विधानसभा में 56-57 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 60-65% बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि मसौढ़ी विधानसभा में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 3 लाख 41 हजार 468 मतदाता हैं.

"लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सतत भागीदारी निभायें. पटना से सटे मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में घर पर नॉक कर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस बार मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है."- अमित कुमार पटेल, एसडीएम सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान, घर-घर दस्तक दे रहे हैं पदाधिकारी, वोट डालने के लिए कर रहे जागरूक - lok sabha election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.