ETV Bharat / state

पलवल-सोनीपत रेलवे परियोजना को लेकर बैठक, मुख्य सचिव ने जमीन का मुआवजा जल्द बांटने का दिया निर्देश

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 5:31 PM IST

Haryana Orbit Rail Corridor Project: हरियाणा में 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किलोमीटर लंबी पलवल-सोनीपत रेलवे परियोजना पर काम चल रहा है. इस परियोजना से नूंह,सोहना,मानेसर,खरखौदा को रेलवे मार्ग से जोड़ा जाएगा.

Haryana Orbit Rail Corridor Project
Haryana Orbit Rail Corridor Project

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी दी कि कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किलोमीटर लम्बी पलवल-सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना से नूहं, सोहना, मानेसर, खरखौदा को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके लिए 441.47 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसके लिए 1419.24 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. इसमें से 1167.92 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी जा चुकी है, जबकि शेष 251.32 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द बांट दी जाएगी. साथ ही परियोजना के लिए शेष भूमि के अधिग्रहण का काम भी जारी है.

भूमि अधिग्रहण की समीक्षा: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में एचओआरसी प्रोजेक्ट(हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर) के लिए भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में झज्जर, सोनीपत, नूंह, पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्त वीसी के माध्यम से जुड़े. मुख्य सचिव ने कहा कि कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किलोमीटर लम्बी पलवल-सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना पर भी काम चल रहा है. इस परियोजना से नूहं, सोहना, मानेसर, खरखौदा को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

मुआवजे का वितरण: मुख्य सचिव ने बताया कि पलवल-सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना के लिए 441.47 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है. भूमि अधिग्रहण के लिए 1419.24 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी जा रही है. इसमें से 1167.92 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी जा चुकी है, जबकि शेष 251.32 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भी जल्द ही बांट दी जाएगी. परियोजना के लिए शेष भूमि के अधिग्रहण का काम भी जारी है.

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट: बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट राज्य के लिए बेहतरीन परियोजना है. उन्होंने अधिकारियों को पलवल, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह और सोनीपत में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बांटने का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि परियोजना पर काम शुरू किया जा सके. इसके अलावा, उपमंडल पलवल, सोहना, गुरुग्राम, पटौदी, नूंह और तावडू में स्ट्रक्चर कॉम्पन्सेशन बांटने का काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित एचआरआईडीसी के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ के हरियाणा सहकारिता घोटाले में CM का बड़ा फैसला- 1995 से ग्रांट की होगी ऑडिट, रडार पर कई अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.