ETV Bharat / state

नफे सिंह राठी मर्डर केस में अनिल विज का बड़ा बयान, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर भी बरसे हरियाणा के गृह मंत्री

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 2:34 PM IST

Anil Vij on nafe singh rathee murder case
नफे सिंह राठी मर्डर केस में अनिल विज का बड़ा बयान

Anil Vij on Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नफे सिंह राठी मर्डर केस में बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने कहा है कि इस मामले में जांच प्रक्रिया CBI को रेफर की है. इसके साथ ही अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला है.

नफे सिंह राठी मर्डर केस में अनिल विज का बड़ा बयान

अंबाला: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. अनिल विज ने कहा है कि वैसे तो इस मामले में हरियाणा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसके बावजूद हमने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में आश्वासन दिया था कि इसकी जांच सीबीआई से होगी. अब इस मामले में सीबीआई को जांच रेफर की है. इसके साथ ही अनिल विज ने कई मुद्दों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी पर अनिल विज का हमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा रोजगार पर दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा "राहुल गांधी की दादी मर गईं, गरीबी हटाते-हटाते लेकिन गरीबी कम नहीं हुई. लोग जिसको पीस लेते हैं उसको दोबारा नहीं पीसते. वैसे ही लोगों ने इस कांग्रेस पार्टी को आजमा लिया है और इसे अब दुबारा नहीं आजमाने वाले हैं."

अरविंद केजरीवाल पर अनिल विज का तंज: ईडी से संबंधित अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर अनिल विज ने कहा है " अरविंद केजरीवाल को ई डी फोबिया हो गया है. जब ये सत्ता में थे तो खुद कहते थे कि ई डी, इनकम टैक्स, सीबीआई के बुलावे पर जाना चाहिए. लेकिन, अब अगर ई डी इनको बुला रही है तो इनको जाना चाहिए और ये उलटा राग अलाप रहे हैं. अगर तुमने कुछ गलत नहीं कर रखा तो आप जाओ डर क्यों रहे हो. कोर्ट में एक साल से तुम्हारे लोगों की जमानते नहीं हो रही है उसका क्या जवाब है? अगर भ्रष्टाचार का कोई नोबेल पुरस्कार बन गया है तो इन्हें जरूर मिलना चाहिए. अब तक इनके दो तीन लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के अंदर हैं, खुद केजरीवाल को 8 से 10 नोटिस मिल चुके हैं."

लालू यादव पर साधा निशाना: लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके कहा था कि प्रधानमंत्री जी जब-जब बिहार आते हैं तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शर्माते हैं. अनिल विज ने लालू के ट्वीट पर पलटवार किया और कहा "प्रधानमंत्री हर वर्ग हर क्षेत्र के साथ हर वर्ग पर ध्यान दे रहे हैं. देश में कहीं कुछ हो प्रधानमंत्री उसका संज्ञान लेते हैं."

ममता बनर्जी पर भी बरसे अनिल विज: वहीं, संदेशखाली मामले में अनिल विज ने कहा "संदेशखाली मामले प्रधानमंत्री वेस्ट बंगाल गए और दूसरी तरफ एक ममता है जिसमें बिल्कुल भी ममता नहीं है, अगर इसमें ममता होती तो महिलाओं के साथ हुई इतनी बड़ी घटना होने के बाद उसकी कार्यवाई होनी चाहिए थी, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया उन्हें बचाना नहीं चाहिए था, लेकिन ममता उनको बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जा रही हैं, जबकि प्रधानमंत्री ने ये मुद्दा उठाया."

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर सस्पेंस बरकार, आखिर कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा लोकसभा चुनाव?

ये भी पढ़ें: Karnal Lok Sabha Seat: करनाल लोकसभा सीट पर जानें कैसा है जनता का चुनावी मिजाज, ये मुद्दे रहेंगे अहम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.