ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 फरवरी से 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 8:47 AM IST

Haryana Govt Job: हरियाणा पुलिस में 6 हजार कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. भर्ती के लिए 20 फरवरी से 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
हरियाणा पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती

चंडीगढ़ः हरियाणा में बीते लंबे समय से विभिन्न कारणों से अटकी कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों की भर्ती को अब हरी झंडी मिल गई है. इस भर्ती के संबंध में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा सोमवार की देर रात ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की गई. गौरतलब है कि 6 हजार कॉन्स्टेबल की भर्ती के मापदंडों में तीन संशोधन के बाद इसे अंतिम स्वीकृति मिली थी और इसकी नोटिफिकेशन सोमवार (12 फरवरी) की रात जारी की गई.

12वीं पास उम्मीदवार 20 मार्च तक करें आवेदन: बता दें कि कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक की योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही मैट्रिक हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पास होनी जरूरी है. सभी योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2024 से 20 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

5000 पुरुष और 1000 महिलाओं के लिए पद: नोटिफिकेशन के अनुसार 6 हजार कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में 5 हजार पद पुरुष कॉन्स्टेबल और 1 हजार पद महिला कॉन्स्टेबल के हैं.

गृह मंत्री विज ने जताई थी आपत्ति: दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के पैटर्न पर सवाल उठाया था. उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से जारी पैटर्न और भर्ती नियमों में संशोधन की जरूरत बताई थी. साथ ही परीक्षा में हरियाणा संबंधी प्रश्न शामिल करने की सिफारिश की थी.

पदों की संख्या व अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध: 6,000 पुलिस कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में विभिन्न कैटेगरी के पदों की संख्या समेत संपूर्ण जानकारी एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति, MSP और कर्ज माफी पर फिलहाल फंसा पेंच

ये भी पढ़ें: ओल्ड गुरुग्राम वासियों को पीएम देंगे मेट्रो ट्रेन की सौगात, 28.5 किमी में बनेंगे 27 स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.